The Lallantop

बुर्के वाली महिलाओं का करता था यौन उत्पीड़न, यूपी पुलिस की गोली लगी तो बोला- 'अब कभी नहीं करूंगा'

Moradabad Molestation Case: महिला के साथ अश्लीलता करने वाला आरोपी प्राइवेट अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के तौर पर काम करता था. इस घिनौने काम को अंजाम देते हुए उसके एक से ज्यादा वीडियो वायरल हुए थे. अब पुलिस ने उसे दबोच लिया है.

Advertisement
post-main-image
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (फोटो- आजतक)

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बुर्का पहनने वाली महिलाओं को निशाना बनाने वाले शर्मनाक हरकतों के आरोपी आदिल सैफी को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक आदिल पर आरोप है कि वह बुर्का पहनने वाली महिलाओं के पास जाकर उनके शरीर को गलत तरीके से छूता था, फिर मौके से भाग जाता था. इस घिनौने कृत्य के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिनमें उसे साफ़ तौर पर देखा जा सकता है.

कैसे हुआ मामला उजागर?

मामला 3 अगस्त का है. एक महिला ने पुलिस में शिकायत दी कि वह सामान लेकर अपने घर लौट रही थी और बुर्का पहना हुआ था. तभी पीछे से एक युवक आया, उसके साथ अश्लील हरकत की और फिर भाग निकला.

Advertisement

घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. उसी वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की.

कैसे हुई गिरफ्तारी?

SP सिटी रणविजय सिंह के अनुसार, 4 अगस्त की रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने आदिल को रोकने का प्रयास किया. लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायर किया, जिससे उसके पैर में गोली लगी और फिर उसे पकड़ लिया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः साइबर ठगों ने लोगों से 1000 करोड़ रुपये लूटे, रिकवर हुए सिर्फ 1.90 करोड़!

अस्पताल से वीडियो वायरल

गिरफ्तारी के बाद आदिल का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर लेटा हुआ है और रो-रोकर माफी मांग रहा है. वीडियो में वह कान पकड़कर कहता है:

मुझे माफ कर दो, अब कभी ऐसी गलती नहीं करूंगा.

और क्या बरामद हुआ?

पुलिस के अनुसार, आदिल सैफी के पास से एक बिना नंबर प्लेट की बाइक, एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
इससे साफ होता है कि वह सिर्फ यौन उत्पीड़न में ही नहीं, बल्कि अवैध हथियार रखने जैसे संगीन अपराध में भी लिप्त था.

वीडियो: मुरादाबाद में यूट्यूबर आमिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, क्या पता चला?

Advertisement