लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए ‘टीम तेज प्रताप’ नाम से एक नया राजनीतिक मंच तैयार किया है. उन्होंने अपने समर्थन में पांच क्षेत्रीय दलों का गठबंधन बनाया है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) समेत कांग्रेस को भी इसमें शामिल होने का निमंत्रण दिया है.
तेज प्रताप यादव की बगावत खुलकर सामने आई, 5 दलों के साथ नए गठबंधन का एलान, कांग्रेस-RJD को भी न्योता
Bihar Assembly Election 2025: हाल ही में Tej Pratap Yadav ने महुआ सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि RJD उनको टिकट दे या न दे, वो इसी सीट से चुनाव लड़ेंगे. तेज प्रताप निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं और अपने समर्थन में कई क्षेत्रीय दलों को साथ जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
.webp?width=360)
गौरतलब है कि मई 2025 में तेज प्रताप को RJD से निष्कासित कर दिया गया था.
तेज प्रताप ने कहा है कि वो कांग्रेस के साथ गठबंधन को तैयार हैं, लेकिन उन्होंने साफ़ किया कि जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ किसी भी तरह के गठबंधन की संभावना नहीं है.
तेज प्रताप ने 5 अगस्त को पटना के मौर्य होटल में इन पांच दलों के साथ गठबंधन की घोषणा की:
- विकास वंचित इंसान पार्टी (VVIP)
- भोजपुरिया जन मोर्चा (BJM)
- प्रगतिशील जनता पार्टी (PJP)
- वाजिब अधिकार पार्टी (WAP)
- संयुक्त किसान विकास पार्टी
तेज प्रताप ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी कि बैठक में सभी दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महासचिव उपस्थित थे और सभी ने गठबंधन के पक्ष में अपनी सहमति जताई. उन्होंने आगे लिखा,
हमारे गठबंधन का थीम है- सामाजिक न्याय, सामाजिक हक और संपूर्ण बदलाव. हम लोहिया, कर्पूरी, जय प्रकाश नारायण जी के सपनों को पूरा करने का भी काम करेंगे.
बैठक के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेज प्रताप ने कहा:
RJD और कांग्रेस का स्वागत है. अगर वो चाहें तो हमारे साथ आ सकते हैं. सभी का एक साथ आना एक सकारात्मक कदम होगा. BJP और JDU के साथ मेरे वैचारिक मतभेद हैं. मैं अपने सिद्धांतों से विचलित नहीं हो सकता.
ये भी पढ़ें: तेज प्रताप ने लिखा सीधे लालू यादव-राबड़ी देवी के लिए मैसेज, जयचंद किसे बताया?
महुआ से चुनाव लड़ेंगे हसनपुर के विधायकतेज प्रताप को 2015 में महुआ सीट से जीत मिली थी और 2020 में वह हसनपुर से विधायक बने. मई 2025 में उन्होंने अनुष्का यादव के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया, जिसके बाद लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पारिवारिक और राजनीतिक रूप से अलग कर दिया.
कुछ समय तक शांत रहने के बाद तेज प्रताप अब पूरी तरह राजनीतिक मोर्चे पर सक्रिय हो गए हैं. हाल ही में उन्होंने घोषणा की कि वे आगामी चुनाव में महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे, चाहे उन्हें RJD का टिकट मिले या नहीं.
तेज प्रताप अब निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं और कई क्षेत्रीय दलों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
वीडियो: तेज प्रताप यादव पहुंचे अनुष्का यादव के घर, अपने रिश्ते के बारे में क्या बताया?