The Lallantop

एग्जाम में सवाल में ‘Ramu’ की जगह ‘Ram’ लिखा, VHP और बजरंग दल का बवाल, टीचर सस्पेंड

हेडमिस्ट्रेस ने बताया कि उनका इरादा “Ramu” लिखने का था, लेकिन गलती से 'u' नहीं जुड़ पाया. एग्जाम पिछले हफ्ते आयोजित किया गया था. जैसे ही ये प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल जैसे दक्षिणपंथी संगठनों ने इसे भगवान राम के अपमान के रूप में देखा.

Advertisement
post-main-image
जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीया ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. इसके लिए एक 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. (सांकेतिक फोटो- PTI)

छत्तीसगढ़ में एक सरकारी स्कूल के एग्जाम में विवादित सवाल को लेकर बवाल खड़ा हो गया. जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद मामले में कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल की हेडमिस्ट्रेस को सस्पेंड कर दिया है. और मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मामला रायपुर जिले के तिल्दा ब्लॉक के नकटी गांव स्थित सरकारी प्राथमिक स्कूल का है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि स्कूल की कक्षा 4 में अंग्रेजी का प्रश्नपत्र तैयार किया गया था. इसमें एक सवाल था: “मोना के कुत्ते का नाम क्या है?” इस मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन के जवाबों में एक ऑप्शन दिया गया था, “Ram”. इसको लेकर बवाल खड़ा हो गया.

जब मामला सामने आया तो स्कूल की हेडमिस्ट्रेस ने बताया कि उनका इरादा “Ramu” लिखने का था, लेकिन गलती से 'u' नहीं जुड़ पाया. एग्जाम पिछले हफ्ते आयोजित किया गया था. जैसे ही ये प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल जैसे दक्षिणपंथी संगठनों ने इसे भगवान राम के अपमान के रूप में देखा. उन्होंने महासमुंद के DM और SP को लिखित शिकायत दी और कार्रवाई की मांग की.

Advertisement

SP प्रभात कुमार ने बताया कि पिछले हफ्ते ही अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. ये केस भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 (किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर आहत करने वाला कृत्य) के तहत दर्ज किया गया है, जो गैर-जमानती धारा है.

जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीया ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. इसके लिए एक 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया, जिसने शिकायत की जांच शुरू कर दी है. शिक्षा अधिकारी ने कहा,

“राम हिंदू धर्म के पूजनीय देवता हैं, और उत्तर के विकल्प में ‘राम’ को शामिल करने से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.”

Advertisement

जांच में पता चला कि ये प्रश्न पत्र रायपुर जिले के तिल्दा ब्लॉक के नकटी स्थित एक सरकारी प्राथमिक स्कूल की हेडमिस्ट्रेस ने तैयार किया था. उन्हें शनिवार, 10 जनवरी को निलंबित कर दिया गया. जिला शिक्षा अधिकारी ने तिल्दा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को भी चेतावनी जारी की है. साथ ही स्कूल के प्रिंसिपल को भी चेतावनी लेटर दिया गया है, क्योंकि उन्होंने कथित रूप से सही मॉडरेटर का चयन नहीं किया.

वीडियो: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में उर्दू प्रार्थना पर हिंदू संगठनों ने योगी से क्या मांग की?

Advertisement