कल्पना कीजिए एक ऐसे मंत्री जो कि ना कभी थकेगा, ना ही कभी रिश्वत लेगा. और तो और, ये 24x7 काम करेगा. वो भी बिना किसी सैलरी के! आप सोच रहे होंगे कि क्या बहकी-बहकी बातें कर रहे हो. पर हम बिल्कुल भी बहक नहीं रहे हैं. ऐसा होने जा रहा है. बाल्कन देश अल्बानिया में . यहां के प्रधानमंत्री एडी रामा ने दुनिया की पहली AI मंत्री (Diella Worlds 1st AI Made Minister) अपॉइंट की दी है. नाम है Diella. ये मंत्री देश में पब्लिक टेंडर्स में भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ने का जिम्मा संभालेगा.
न घूस लेंगी, न काम रोकेंगी, दुनिया की पहली AI मंत्री Diella से मिलिए
Diella का अल्बानियाई भाषा में मतलब 'सूरज' होता है. ये कोई ह्यूमन नहीं, बल्कि जनवरी में लॉन्च हुई AI वर्चुअल असिस्टेंट है. e-Albania प्लेटफॉर्म पर ये सिटिजन्स और बिजनेस को हेल्प करता है. स्टेट डॉक्यूमेंट्स इश्यू करने से लेकर वॉइस कमांड्स पर सर्विसेज देने तक.


मई में हुए चुनावों में मिली बड़ी जीत के बाद अपनी सोशलिस्ट पार्टी की बैठक में रामा ने Diella को लॉन्च किया. उन्होंने बताया कि Diella पब्लिक टेंडर्स की देखरेख करेंगी. रामा ने बताया कि Diella का AI उनकी सरकार को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएगा. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक रामा ने बताया,
"Diella पहली कैबिनेट सदस्य हैं जो शारीरिक रूप से मौजूद नहीं हैं, बल्कि AI द्वारा बनाई गई हैं."
36,600 डिजिटल डॉक्यूमेंट्स इश्यू
Diella का अल्बानियाई भाषा में मतलब 'सूरज' होता है. ये कोई ह्यूमन नहीं, बल्कि जनवरी में लॉन्च हुई AI वर्चुअल असिस्टेंट है. e-Albania प्लेटफॉर्म पर ये सिटिजन्स और बिजनेस को हेल्प करता है. स्टेट डॉक्यूमेंट्स इश्यू करने से लेकर वॉइस कमांड्स पर सर्विसेज देने तक. ट्रेडिशनल अल्बानियन अटायर में ड्रेसअप ये AI मैडम अब तक 36,600 डिजिटल डॉक्यूमेंट्स इश्यू कर चुकी हैं और करीब 1,000 सर्विसेज प्रोवाइड कर चुकी हैं.
इलेक्ट्रॉनिक स्टैंप से ब्यूरोक्रेसी को कम करने का काम तो ये पहले से कर रही थी, लेकिन अब ये फुल-फ्लेज्ड 'मिनिस्टर' बन गई है. रामा ने पहले ही कहा था कि डिजिटल मंत्री या AI प्राइम मिनिस्टर का जमाना आ रहा है. अब उनका आइडिया इतनी जल्दी रियलिटी बन गया.
भ्रष्टाचार से जूझ रहा देशअल्बानिया में 28 लाख लोग रहते हैं. ये छोटा सा देश EU जॉइन करने की दौड़ में है. लेकिन भ्रष्टाचार से जूझ रहा है. पब्लिक टेंडर्स में स्कैंडल्स आम हैं. ड्रग्स और वेपन्स ट्रैफिकिंग से आने वाला काला धन यहां गैंग्स के जरिए लॉन्डर होता है, जो पावर कॉरिडोर्स तक पहुंच जाता है. रामा सरकार का मकसद भ्रष्टाचार खत्म करके EU ड्रीम को रियल बनाना है.
Diella का टास्क काफी सधा हुआ है. हर टेंडर को मॉनिटर करना, ट्रांसपेरेंसी लाना, ताकि पब्लिक फंड्स का एक-एक पैसा अकाउंटेबल हो. ये कदम क्रांतिकारी है. दुनिया में AI का इस्तेमाल बढ़ रहा है, लेकिन मंत्री लेवल पर अल्बानिया ने बढ़त बना ली है.
वीडियो: तारीख़: कैसे एक स्कीम में फंसे पैसों की वजह से अल्बानिया की जनता सड़क पर उतर आई?