The Lallantop

बर्थडे पर प्रेमिका को शादी के लिए प्रपोज किया, इनकार मिला तो सीने पर चाकू घोपकर भागा

कार्तिक ने रचिता के सामने शादी का प्रस्ताव रखा और तारीख भी तय कर ली थी. लेकिन रचिता के परिवार ने इस रिश्ते का कड़ा विरोध किया. परिवार के दबाव में रचिता ने कार्तिक का मोबाइल नंबर दो हफ्ते पहले ब्लॉक कर दिया था, जिससे वो और अधिक गुस्से में आ गया.

Advertisement
post-main-image
11 सितंबर को रचिता के बर्थडे के अवसर पर कार्तिक ने उसे बधाई देने के बहाने बुलाया थे. (सांकेतिक फोटो- PTI)

कर्नाटक के उडुपी जिले में एक शख्स ने अपनी प्रेमिका पर शादी का प्रस्ताव ठुकराने की वजह से हमला कर दिया (Man Stabs Woman On Birthday). इसमें लड़की बुरी तरह घायल हो गई. पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है और वो अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
शादी के लिए नहीं मानी, तो किया हमला

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला उडुपी के ब्रह्मावर कस्बे के कोक्कर्ण गांव का है. जहां के रहने वाले आरोपी कार्तिक ने अपनी गर्लफ्रेंड रचिता पूजारी को उसके जन्मदिन के चाकू मार दिया. कार्तिक रचिता के पड़ोस में ही रहता था. वो पिछले कई वर्षों से उसके साथ रिलेशनशिप में था.

रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक ने रचिता के सामने शादी का प्रस्ताव रखा और तारीख भी तय कर ली थी. लेकिन रचिता के परिवार ने इस रिश्ते का कड़ा विरोध किया. परिवार के दबाव में रचिता ने कार्तिक का मोबाइल नंबर दो हफ्ते पहले ब्लॉक कर दिया था, जिससे वो और अधिक गुस्से में आ गया.

Advertisement
सीने पर किया हमला

11 सितंबर को रचिता के बर्थडे के अवसर पर कार्तिक ने उसे बधाई देने के बहाने बुलाया. वो काम पर जाते समय रास्ते में रुकी, जहां कार्तिक ने फिर से शादी का प्रस्ताव रखा. रचिता ने साफ तौर पर इनकार कर दिया. इससे गुस्से से भड़के कार्तिक ने अचानक चाकू निकाला और उस पर हमला कर दिया. आरोपी ने कथित तौर पर रचिता के सीने पर चाकू मारा. इसके बाद उसने उसका गला रेतने की कोशिश भी की. फिलहाल घायल रचिता का मणिपाल के KMC अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मामले की खबर मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी. उडुपी पुलिस के अनुसार,

"आरोपी ने पीड़िता को काम पर जाते समय रास्ते में रोक लिया और अचानक चाकू से हमला कर दिया."

Advertisement

अभी तक कार्तिक की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए दबिश बढ़ा दी है. मामले में आगे की जांच जारी है.

वीडियो: धर्मस्थल केस में 80 लाशें गाड़ने का दावा करने वाला शख्स अरेस्ट, झूठे दावे करने का आरोप

Advertisement