The Lallantop

दिशा पाटनी के घर के बाहर हुई अंधाधुंध फायरिंग, गोल्डी बराड़ ने ली ज़िम्मेदारी

Goldy Brar और Rohit Godara की तरफ से Disha Patani के घर पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली गई है. एक फेसबुक पोस्ट में कहा गया है कि ये फायरिंग अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद महाराज का अपमान करने की वजह से हुई.

Advertisement
post-main-image
दिशा पाटनी के बरेली वाले घर में उनके माता-पिता और बहन खुशबू पाटनी रहती हैं.

एक्टर दिशा पाटनी के बरेली वाले घर पर शुक्रवार सुबह 4.30 बजे फायरिंग की गई. इस फायरिंग की ज़िम्मेदारी Goldy Brar और Rohit Godara ने ली है. उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट लिखा. इसमें उन्होंने बताया कि दिशा के घर के बाहर ये फायरिंग Premanand Maharaj और Aniruddhacharya Maharaj का अपमान करने की वजह से की गई. बरेली के सिविल लाइन्स इलाके में जो घर है, वहां दिशा की बहन खुशबू पाटनी और उनके माता-पिता रहते हैं. उनके परिवार की तरफ से अब तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दिशा पाटनी के घर पर क्यों हुई फायरिंग?

पिछले दिनों कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने लड़कियों को लेकर एक विवादित बयान दिया था. एक व्यक्ति ने उनसे पूछा था कि जिस लड़की को वो घर लेकर आ रहे हैं, उस पर यकीन कैसे करें कि वो उनके घर के लिए सही है या नहीं. इस पर अनिरुद्धाचार्य जी ने कहा, “आज कल के लड़के 25-25 साल की लड़कियों को लेकर आते हैं, जो 4-5 जगह मुंह मारकर आती हैं.” 

दिशा की बहन खुशबू ने उनके इस बयान की आलोचना करते हुए उन्हें एंटी-नेशनल कहा था. साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि जो भी लोग अनिरुद्धाचार्य महाराज को सपोर्ट करते हैं, वो ‘नामर्द’ हैं. ऐसे व्यक्ति का किसी भी हालत में समर्थन नहीं किया जाना चाहिए.

Advertisement

जब ये सब चल रहा था, कमोबेश उसी वक्त प्रेमानंद महाराज का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें उन्होंने लिव-इन रिलेशनशिप के बारे में बात की थी. उसे 'गलत' बताया था. ऐसे में खुशबू के बयान को प्रेमानंद महाराज से जोड़ दिया गया. हालांकि खुशबू ने बाद में इस मामले पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि उनका ये बयान प्रेमानंद महाराज के लिए नहीं, बल्कि अनिरुद्धाचार्य महाराज के लिए था. उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. मगर तब तक मामला तूल पकड़ चुका था.  

The Lallantop: Image Not Available
दिशा पाटनी के घर हुई फायरिंग की ज़िम्मेदारी लेने वाला फेसबुक पोस्ट.
किसने की फायरिंग?

किन लोगों ने दिशा पाटनी के घर के बाहर फायरिंग की, उनका अब तक पता नहीं चल सका है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. मगर इसी बीच गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने एक फेसबुक किया. इसमें लिखा गया कि दिशा पाटनी के घर फायरिंग वीरेंद्र चारण और महेंद्र सारण ने किया है. क्योंकि खुशबू ने अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद महाराज जैसे पूज्य संतों का अपमान किया. उन्होंने सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश की. 

इस पोस्ट में ये भी लिखा गया कि ये फायरिंग तो 'बस ट्रेलर' था, अगर उन्होंने दोबारा हिंदू धर्म के खिलाफ अभद्रता की, तो उनके घर के ‘सभी सदस्यों को मार डाला जाएगा’. उन्होंने दिशा के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के अन्य लोगों को भी धमकी दी कि हिंदू धर्म और उनके संतों के खिलाफ कुछ भी अटपटा कहा, तो उसके नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहें.

Advertisement

वीडियो: कॉमेडियन कपिल शर्मा के Kaps cafe पर फायरिंग, हमलावरों ने क्या धमकी दी?

Advertisement