The Lallantop

वैष्णो देवी के रास्ते पर भूस्खलन, कम से कम 5 लोगों की मौत, 14 घायल

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से तबाही मची है. वैष्णो देवी के रास्ते पर भूस्खलन से 5 लोगों की मौत हो गई. 14 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें कटरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
post-main-image
माता वैष्णो देवी मंदिर के रास्ते पर भूस्खलन से 5 लोगों की मौत हो गई (India Today)

जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी ट्रैक पर भूस्खलन से 5 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. इस हादसे में 14 लोग घायल हुए हैं. वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) ने एक्स पर पोस्ट कर बताया है कि मंदिर के रास्ते में अर्द्धकुंवारी गुफा मंदिर के पास इंद्रप्रस्थ भोजनालय के नजदीक भूस्खलन हुआ है. मौके पर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए रेस्क्यू टीमों को लगाया गया है. घायलों को इलाज के लिए कटरा के अस्पताल में भेजा गया है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीमें भी अलर्ट मोड पर हैं. हादसे के बाद वैष्णो देवी यात्रा पर रोक लगा दी गई है.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भूस्खलन की घटना के बाद कटरा से चलने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. प्राकृतिक आपदा की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें रास्ते पर मलबा फैला दिख रहा है. सुरक्षाकर्मी श्रद्धालुओं को रस्सी और बैरिकेडिंग के सहारे निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश से नदियां और नाले उफान पर हैं. इसकी वजह से कई इलाकों में फ्लैश फ्लड की स्थिति बन गई है. इंडिया टुडे से जुड़े संजीव जी भट्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश के डोडा जिले में बादल फटने से भारी तबाही मची है. 10 से ज्यादा मकान पानी में बह गए हैं. लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से फ्लैश फ्लड के हालात में 4 लोगों की मौत हो गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और प्रभावित इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है.

डोडा जिले के डिप्टी एसपी अजय आनंद ने बताया कि सोमवार 25 अगस्त की रात से यहां भारी बारिश हो रही है. पुल डोडा में पानी का प्रवाह बहुत तेज है और जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. अगले 1-2 घंटों में पानी पुल पर आ जाने की संभावना है. उन्होंने आगे बताया कि चिनाब के किनारे रहने वाले ज्यादातर लोगों को बचा लिया गया है. वहीं, अनंतनाग में भी लगातार बारिश के कारण लिद्दर नदी का जलस्तर बढ़ गया है.

Advertisement

ये कॉपी लगातार अपडेट की जा रही है. 

वीडियो: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज के घर पर ED का छापा

Advertisement