The Lallantop

'एक था टाइगर' को पछाड़ स्पाय यूनिवर्स की सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म बनेगी 'वॉर 2'!

फिलहाल सलमान खान की 'एक था टाइगर' YRF स्पाय यूनिवर्स की सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म. ये फिल्म 13 साल पहले आई थी और इसे सिर्फ हिंदी में रिलीज़ किया गया था.

Advertisement
post-main-image
YRF स्पाय यूनिवर्स की सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म के तमगे से बचने के लिए 'वॉर 2' को 23 करोड़ रुपये और कमाने होंगे.

Hrithik Roshan और Jr NTR की War 2 की हवा तो ख़ूब बनाई गई. मगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की परफॉर्मेंस ने निराश किया. YRF ने इसे बेचने के लिए कई पैंतरे आज़माए. अलग-अलग इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स लाए. 400 करोड़ रुपए खर्च किए. मगर फिर भी फिल्म का हिंदी वर्जन अब तक 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी नहीं छू पाया. लिहाज़ा इसे YRF Spy Universe की सबसे कमज़ोर फिल्म बताया जा रहा है. ये भी कहा जा रहा है कि ‘वॉर 2’ की दुर्दशा को देखते हुए Aditya Chopra पूरे स्पाय यूनिवर्स को रीस्ट्रक्चर कर रहे हैं. वो स्पाय यूनिवर्स की अगली फिल्म Alpha के स्क्रीनप्ले में बड़े बदलाव कर रहे हैं. अब अगर इसे स्पाय यूनिवर्स की दुर्गति करने वाली फिल्म कहलाने की शर्मिंदगी से बचना है, तो इसे 23.01 करोड़ रुपये और कमाने होंगे. 

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक़ ‘वॉर 2’ ने 12 दिनों में देशभर से सभी भाषाओं में 222.35 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. मगर हिंदी वर्जन का नेट कलेक्शन अब तक 175 करोड़ तक ही पहुंच पाया है. पहले चार दिनों तक फिल्म की कमाई दोहरे अंकों में रही. मगर पांचवें दिन से यानी लॉन्ग वीकेंड खत्म होते ही फिल्म की कमाई सिंगल डिजिट में आ गई. इससे मेकर्स को जो घाटा हुआ, वो तो अपनी जगह है. मगर ‘वॉर 2’ का हिंदी वर्जन अगर 200 करोड़ रुपए कमा ले, तो स्पाय यूनिवर्स की सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म होने की शर्मिंदगी से बच जाएगी.

फिलहाल सलमान खान स्टारर ‘एक था टाइगर’ इस यूनिवर्स की सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म है. साल 2012 में आई इस फिल्म ने 198 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया था. जो कि उस दौर के लिहाज से बहुत बड़ा नंबर है. हालांकि इसमें भी तीन पेंच हैं.

Advertisement

अव्वल तो ‘एक था टाइगर’ 13 साल पहले आई थी. साल 2012 में एवरेज टिकट प्राइस यानी ATP 101.74 रुपये था. जबकि 2025 में ATP 200 रुपये है. जो लगभग दोगुना है. दूसरा कैच ये है कि ‘एक था टाइगर’ सिर्फ हिंदी में रिलीज़ की गई थी. जबकि ‘वॉर 2’ तमिल, तेलुगु, मलयायम, कन्नड़ा और हिंदी समेत पांच भाषाओं में रिलीज़ की गई. तीसरा पहलू है बजट. ‘वॉर 2’ का बजट 350 से 400 करोड़ रहा. जबकि ‘एक था टाइगर’ 75 करोड़ के बजट में बनी थी. जो कि ‘वॉर 2’ के बजट का 20 परसेंट है. 

बहरहाल, ‘वॉर 2’ की बात करें, तो 14 अगस्त को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने सभी भाषाओं में पहले दिन कुल 52 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. 12 दिनों में इसने 224.5 करोड़ रुपये कमाए हैं. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कियारा आडवाणी फीमेल लीड हैं. फिल्म में अनिल कपूर ने भी छोटा, मगर ज़रूरी किरदार निभाया है. हमने ‘वॉर 2’ का डीटेल्ड रिव्यू किया है. आप हमारी वेबसाइट पर जाकर रिव्यू पढ़ सकते हैं.  

वीडियो: ‘वॉर 2’ से YRF को 60 करोड़ का नुकसान, स्पाय यूनिवर्स पर छाया संकट.

Advertisement

Advertisement