The Lallantop

मनीषा मर्डर केस: रिपोर्ट सामने आते ही कहानी पलट गई, जहर मिला लेकिन' रेप नहीं'!

Manisha Murder Case: डॉक्टरों का कहना है कि मृतका के शव से जहर मिला है. वहीं, शरीर पर किसी प्रकार की बलपूर्वक जबरदस्ती करने या तेजधार हथियार से काटने जैसे कोई निशान नहीं मिले हैं. और क्या पता चला?

Advertisement
post-main-image
मनीषा मर्डर केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है (फोटो: आजतक)
author-image
सुरेश कुमार सिंह

हरियाणा के भिवानी जिले में हुए मनीषा मर्डर केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Manisha PM Report) सामने आ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, मनीषा के शरीर में जहर मिला है. जबकि रेप की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, मनीषा के पिता ने भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर संतुष्टि जताई है और धरने को खत्म करने का एलान किया है.

Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, PGI रोहतक ने मनीषा की रि-पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी की है. डॉक्टरों का कहना है कि मृतका के शव से जहर मिला है. गले और शरीर के अन्य जगहों पर मिले घावों को लेकर PGI के मेडिकल सुुपरिटेंडेंट डॉक्टर कुंदन मित्तल ने कहा कि ये निशान जंगली जानवरों द्वारा काटने के निशान मालूम पड़ते हैं. वहीं, शरीर पर किसी प्रकार की बलपूर्वक जबरदस्ती करने या तेजधार हथियार से काटने जैसे कोई निशान नहीं मिले हैं. डॉक्टरों का कहना है कि कुछ रिपोर्ट्स आनी अभी बाकी हैं.

मनीषा के पिता ने भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर संतुष्टि जताई है और विरोध प्रदर्शन में सहयोग करने जनता का आभार जताया है. रिपोर्ट के मुताबिक, आज यानी 19 अगस्त को मनीषा का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: मनीषा हत्याकांड: 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, एसपी का ट्रांसफर, फिर भी नहीं थम रहा हंगामा

मनीषा हत्याकांड

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक 11 अगस्त को मनीषा अपने स्कूल से नज़दीकी नर्सिंग कॉलेज में एक कोर्स के बारे में जानकारी लेने गई थीं, लेकिन वापस घर नहीं लौटीं. शाम तक जब वे घर नहीं पहुंचीं और फोन भी नहीं उठाया, तो उनके पिता ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. 13 अगस्त को एक किसान ने नहर के पास खेत में युवती का शव देखा. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान मनीषा के रूप में की.

शव मिलने के बाद पहला पोस्टमार्टम किया गया, लेकिन परिवार ने शव लेने से इनकार कर दिया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. भिवानी सिविल अस्पताल में भारी तनाव हो गया, जिसके चलते पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात किया. इसके बाद दूसरे पोस्टमॉर्टम के लिए मनीषा के शव को PGI रोहतक ले जाया गया. जिसकी रिपोर्ट अब सामने आई है.

Advertisement

वीडियो: रेप, मर्डर और दफनाने के आरोप, धर्मस्थला में इस चिट्ठी ने मचाया हड़कंप

Advertisement