The Lallantop

मणिपुर हिंसा के लिए CM बीरेन सिंह ने राज्य के लोगों से माफी मांगी, बेघर लोगों को बसाने पर क्या बताया?

मुख्यमंत्री ने बताया कि हिंसा में विस्थापित हुए 2058 परिवारों को उनके अपने घरों में फिर से बसाया गया है. इन जगहों में इम्फाल वेस्ट, इम्फाल ईस्ट, कांगपोकपी और चुराचांदपुर शामिल हैं.

Advertisement
post-main-image
सीएम एन बीरेन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य की स्थिति के बारे में जानकारी दी. (फोटो-ANI)

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने जातीय हिंसा के लिए राज्य के लोगों से माफी मांगी हैं. साल 2024 के आखिरी दिन राजधानी इम्फाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने सभी समुदायों से पिछली गलतियों को भूलने और एक साथ रहने की अपील की. बीरेन सिंह ने इस बात पर जोर दिया है कि मणिपुर में शांति बहाल की जा रही है. पिछले साल मई में शुरू हुई इस हिंसा में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं हजारों लोग बेघर हुए.

Advertisement
बीरेन सिंह ने और क्या कहा?

महीनों तक राज्य में अशांति के कारण विपक्ष ने सीएम सिंह के इस्तीफे की मांग की थी. सीएम ने कहा कि पिछले तीन से चार महीनों में राज्य में पहले की तुलना में शांति रही है, जिससे उन्हें उम्मीद है कि नए साल में सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी. उन्होंने कहा,

“यह पूरा साल काफी बुरा रहा. पिछली 3 मई से राज्य में जो भी हो रहा है. उसके लिए मैं राज्य के लोगों से माफी मांगना चाहता हूं. कई लोगों ने अपने करीबियों को खो दिया. कई लोगों ने अपना घर छोड़ दिया. मुझे इसका खेद है. इसके लिए मैं माफी मांगता हूं. लेकिन पिछले 3 से 4 महीने में राज्य में शांति देखने को मिली है. इससे मुझे उम्मीद है कि नए साल 2025 में राज्य में स्थिति सामान्य हो जाएगी. अतीत में जो हुआ वो हो गया. हमें अब पिछली गलतियों को भूलना होगा. और हमें एक नई जिंदगी की शुरुआत करनी होगी.”

Advertisement

बीरेन सिंह ने आगे सुरक्षा की तैयारियों के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया, 

“केंद्र ने पहाड़ी और घाटी जिलों की सीमा में बलों को तैनात किया है. संवेदनशील इलाकों में बलों की तैनाती से गोलीबारी की घटनाओं में कमी आई है. नेशनल हाइवे पर हिंसा को रोकने के लिए सरकार ने सुरक्षा कर्मियों की 17 से 18 एडिशनल कंपनियां तैनात की है. यह कंपनियां NH-2 (इम्फाल-दीमापुर) और NH-37 (इम्फाल-सिलचर वाया जिरीबाम) पर तैनात हैं.”

मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि हिंसा में विस्थापित हुए 2058 परिवारों को उनके अपने घरों में फिर से बसाया गया है. इन जगहों में इम्फाल वेस्ट, इम्फाल ईस्ट, कांगपोकपी और चुराचांदपुर शामिल हैं.

Advertisement

उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में लूटे गए बड़ी मात्रा में हथियारों को बरामद भी किया गया है. 625 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया. और 12,247 FIR दर्ज की गई.

मीडिया से बात करते हुए बीरेन सिंह ने एक और घोषणा की. बताया कि राज्य के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) को 32% से बढ़ाकर 39% किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार कई योजनाओं के तहत हिंसा से प्रभावित विस्थापित लोगों की मदद करने में प्राथमिकता दे रही है.

वीडियो: "मणिपुर की पुलिस मैतेई पुलिस..." इस बयान पर विवाद, राज्य की पुलिस ने जवाब दिया

Advertisement