कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम पर फर्जी कॉल करने का मामला सामने आया है. एक शख्स डीके शिवकुमार को हेमंत सोरेन बनकर फोन करता है. फिर उनसे बदतमीजी से बात करता है. यहां तक कि उनसे उनकी पत्नी से बात कराने के लिए भी कहता है. पूरे मामले पर हेमंत सोरेन के पीए ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस कॉल करने वाले शरारती तत्व को ढूंढ रही है.
'हैलो, मैं हेमंत सोरेन बोल रहा हूं', डीके शिवकुमार के पास आई कॉल, पत्नी से बात कराने के लिए कहा, फिर?
पूरे मामले पर Jharkhand CM Hemant Soren के पर्सनल असिस्टेंट जय प्रसाद ने गोंडा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है. पीए ने बताया कि एक अनजान व्यक्ति ने Karnataka Deputy CM DK Shivakumar को फोन करके खुद को झारखंड का मुख्यमंत्री बताया और बेवजह परेशान किया.


हेमंत सोरेन के पर्सनल असिस्टेंट जय प्रसाद ने गोंडा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराते हुए बताया है कि एक अनजान व्यक्ति ने कर्नाटक के डिप्टी सीएम को फोन करके खुद को झारखंड का मुख्यमंत्री बताया और बेवजह परेशान किया. पीए ने पुलिस को बताया कि आरोपी खुद को झारखंड का मुख्यमंत्री बताकर बदतमीजी से और संदिग्ध तरीके से बात कर रहा था. शिकायत के मुताबिक फर्जी कॉलर डीके शिवकुमार की पत्नी से बात करने को तैयार था.
अशोक गहलोत को भी किया गया था कॉलशिकायत में बताया गया कि इसी नंबर से पहले राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी कॉल करके परेशान किया गया था. हेमंत सोरेन के पीए ने शिकायत में इसे मुख्यमंत्री की इमेज खराब करने और एक VVIP को परेशान करने के लिए एक गंभीर और निंदनीय कार्रवाई बताया है. पीए ने बताया कि पहले नंबर की खुद से जांच की गई तो ट्रू कॉलर में यह अभिजीत न्यू सिम जिम PT नाम से दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें- 'काम न करने पर पैसे काटे जाएंगे', तमिलनाडु सरकार की SIR के काम में लगे कर्मचारियों को चेतावनी
पीए ने पुलिस को दी रिकॉर्डिंगसीएम हेमंत के पीए ने फोन कॉल की रिकॉर्डिंग वाली एक पेन ड्राइव भी पुलिस को सौंपी है. पुलिस जांच में जुट गई है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह नंबर किसका है और कॉल कहां से आया है. इसके लिए झारखंड पुलिस की साइबर सेल और टेक्निकल सेल की मदद से जानकारी जुटाई जा रही है. फिलहाल डीके शिवकुमार की तरफ से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
वीडियो: राजस्थान फ्रॉड केस: सरकारी अफसर ने पत्नी को दिलाई फेक नौकरी, 5 साल बिना जॉब के कमाएं 37.54 लाख





















