पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले (WBSSC Scam) में अब एक और बड़ा नाम सामने आया है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक निर्मल घोष की बहू सम्पा घोष भी 'दागी' टीचर्स की लिस्ट में शामिल पाई गई हैं. यह लिस्ट 30 अगस्त की रात को करीब 8 बजे वेस्ट बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (WBSSC) की वेबसाइट पर जारी की गई थी. निर्मल घोष उत्तर 24 परगना जिले की पानीहाटी विधानसभा सीट से विधायक हैं.
बंगाल शिक्षक घोटाला: 'दागी' टीचर्स की लिस्ट में TMC विधायक निर्मल घोष की बहू का भी नाम
दागी टीचर्स की लिस्ट में शामिल किसी भी उम्मीदवार को 7 और 14 सितंबर को होने वाली नई भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी. 28 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद WBSSC ने यह लिस्ट जारी की है.


'दागी' टीचर्स की यह लिस्ट 2016 की शिक्षक भर्ती में हुई भारी गड़बड़ियों से जुड़ी है. 28 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की बेंच ने WBSSC को साफ निर्देश दिया था कि वो एक हफ्ते के अंदर 'दागी' अभ्यर्थियों की पूरी लिस्ट जारी करे.
इसी आदेश के तहत 1,804 नामों की लिस्ट जारी की गई है. इंडिया टुडे से जुड़े राजेश साहा की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें सम्पा घोष का नाम भी शामिल है. उनका नाम सीरियल नंबर 1269 पर है और उनका रोल नंबर 52211688001280 है. इससे पहले अप्रैल में सुप्रीम कोर्ट ने WBSSC की 25,753 नियुक्तियों को रद्द करते हुए कहा था कि पूरी भर्ती प्रक्रिया में हेरफेर और धोखाधड़ी हुई है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से 5,303 व्यक्ति दागी पाए गए. इनमें 1,804 टीचर्स भी शामिल हैं, जिनके नाम अब उजागर कर दिए गए हैं. सम्पा घोष का नाम सामने आना राजनीतिक रूप से संवेदनशील माना जा रहा है, क्योंकि वे सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक निर्मल घोष की बहू हैं. निर्मल घोष का नाम आरजी कर रेप और मर्डर केस में आया था. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI ) ने इस केस में उनसे कई घंटों तक पूछताछ की थी.
हालांकि, अभी तक ना तो विधायक निर्मल घोष और ना ही TMC की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया आई है. लिस्ट में शामिल किसी भी उम्मीदवार को 7 और 14 सितंबर को होने वाली नई भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी. WBSSC ने सुप्रीम कोर्ट को यह भरोसा दिया था कि एक भी दागी अभ्यर्थी नए सेलेक्शन प्रोसेस में शामिल नहीं होगा. यह लिस्ट उसी वादे को पूरा करने के लिए है.
वीडियो: बिहार चुनाव से पहले मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी