The Lallantop

महाराष्ट्र के उर्दू स्कूल में टीचर्स के यौन शोषण का आरोप, पीड़िताओं के दावे परेशान करने वाले

राज्य के अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यारे खान ने अकोला के उर्दू स्कूलों का निरीक्षण किया था. इस दौरान अलहाज सलीम जकारिया उर्दू स्कूल की कम से कम तीन टीचर्स ने आरोप लगाया कि स्कूल मैनेजर सैयद कमरुद्दीन उनके साथ शारीरिक, मानसिक और यौन उत्पीड़न करते हैं.

post-main-image
टीचरों का आरोप है कि उन्हें अश्लील टिप्पणियों और मानसिक प्रताड़ना का भी सामना करना पड़ता था. (फोटो- आजतक)

महाराष्ट्र के अकोला जिले में बने एक उर्दू स्कूल में कथित तौर पर भ्रष्टाचार और यौन शोषण का मामला सामने आया है. पातुर तहसील के अलहाज सलीम जकारिया उर्दू स्कूल की महिला टीचर्स ने स्कूल मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इनमें सैलरी में कटौती से लेकर मानसिक प्रताड़ना, मारपीट और यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं.

आजतक से जुड़े धनंजय साबले की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यारे खान ने अकोला के उर्दू स्कूलों का निरीक्षण किया था. इस दौरान अलहाज सलीम जकारिया उर्दू स्कूल की कम से कम तीन टीचर्स ने आरोप लगाया कि स्कूल मैनेजर सैयद कमरुद्दीन उनके साथ शारीरिक, मानसिक और यौन उत्पीड़न करते हैं. महिलाओं ने ये भी आरोप लगाया कि सैयद टीचर्स की सैलरी का ‘50 फीसदी हिस्सा’ जबरन वसूला करता था.

महिला टीचर्स ने ये भी आरोप लगाए कि जब वो इसका विरोध करती थीं तो उनके साथ ’मारपीट' तक की जाती थी और धमकियां भी दी जाती थीं. टीचर्स का ये भी आरोप है कि उन्हें अश्लील टिप्पणियों और मानसिक प्रताड़ना का भी सामना करना पड़ता है. एक पीड़िता ने बताया कि स्कूल संचालक उनकी वेतन का आधा हिस्सा मांगता है, और विरोध करने पर हिंसा करता है.

पूरे घोटाले की जांच होगी

मामले को गंभीरता से लेते हुए अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यारे खान ने अकोला पुलिस को तत्काल FIR दर्ज करने का आदेश दिया है. साथ ही उन्होंने पूरे राज्य के उर्दू स्कूलों में भ्रष्टाचार और यौन शोषण के खिलाफ बड़ा जांच अभियान चलाने की चेतावनी भी दी है. रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, “सरकार को हजारों करोड़ का चूना लगाया जा रहा है. इस पूरे घोटाले की जांच होगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.”

स्कूल संचालक ने आरोपों को साजिश बताया

वहीं इन आरोपों पर स्कूल संचालक सैयद कमरुद्दीन का बयान भी सामने आया है. सैयद ने आरोपों को पूरी तरह से नकार दिया है और इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है. उनका कहना है कि वो कांग्रेस के प्रचार में सक्रिय थे, इसलिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. सैयद ने कहा कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश की जा रही है.

वहीं मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले की गहराई से पड़ताल करेगी.

वीडियो: 5 सालों में 64 लोगों ने किया यौन शोषण, दलित एथलीट के आरोपों के बाद पुलिस ने क्या एक्शन लिया?