मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में पिता की मौत के बाद अंतिम संस्कार को लेकर दो बेटों के बीच विवाद हो गया. एक बेटे ने विवाद के बाद कथित तौर पर पिता के शव का आधा हिस्सा मांग लिया. इस दौरान परिवार और रिश्तेदारों के समझाने के बाद भी वह अपनी जिद पर अड़ा रहा. बेटों में विवाद के चलते पिता का शव करीब 5 घंटे तक घर के बाहर जमीन पर पड़ा रहा. बाद में परिवार के अन्य लोगों को पुलिस बुलानी पड़ी. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ही मृतक का अंतिम संस्कार हो सका.
छोटे बेटे के साथ रहता था पिता, मौत के बाद बड़ा बेटा बोला- 'अंतिम संस्कार के लिए आधा हिस्सा काटकर दो'
Madhya Pradesh News: पिता की मौत के बाद अंतिम संस्कार को लेकर दो बेटों के बीच विवाद हो गया. एक बेटे ने विवाद के बाद पिता के शव का आधा हिस्सा मांग लिया. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मृतक का अंतिम संस्कार हो सका.
.webp?width=360)
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना टीकमगढ़ जिले के लिधोराताल गांव की है. जहां रविवार, 2 फरवरी को 84 वर्षीय ध्यानी सिंह घोष का निधन हो गया. ध्यानी सिंह के दो बेटे हैं. वह अपने छोटे बेटे देशराज सिंह के साथ रहते थे. पिता की मौत के बाद बड़ा बेटा किशन भी छोटे भाई के घर पहुंच गया और अंतिम संस्कार करने की जिद करने लगा. वहीं छोटे बेटे देशराज ने दावा किया कि उनके पिता की इच्छा थी कि उनका दाह संस्कार वही करे.
जतारा थाने के प्रभारी अरविंद सिंह दांगी ने बताया कि मृतक का बड़ा बेटा नशे में धुत था. वह इस बात पर अड़ गया कि शव को आधा-आधा काटकर दोनों भाइयों में बांट दिया जाए. ताकि वे अलग-अलग अंतिम संस्कार कर सकें. दोनों भाइयों के बीच बहस होती रही. इसके चलते 5 घंटे से अधिक समय तक शव को अंतिम संस्कार के लिए नहीं ले जाया जा सका. हारकर रिश्तेदारों ने पुलिस को सूचना दी.
ये भी पढ़ें- खाली ट्रेन में अकेली महिला का कुली ने किया यौन उत्पीड़न, प्लेटफॉर्म में मौजूद अधिकारियों पर कार्रवाई होगी?
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से बातचीत की. पुलिस की मध्यस्थता के बाद मामला शांत हुआ. इसके बाद पड़ोसियों और घर की राय के अनुसार छोटे बेटे देशराज को अंतिम संस्कार करने की अनुमति दी गई. पुलिस की मौजूदगी में छोटे बेटे देशराज ने पिता का अंतिम संस्कार किया. इस दौरान पुलिस के कहने पर बड़ा बेटा किशन और उसका परिवार भी वहां मौजूद रहा.
वीडियो: छत्तीसगढ़ में जंगली भालू के हमले में पिता की मौत, बेटा बुरी तरह घायल