The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bandra railway station Woman sexually assaulted in empty train porter arrested Mumbai Police

खाली ट्रेन में अकेली महिला का कुली ने किया यौन उत्पीड़न, प्लेटफॉर्म में मौजूद अधिकारियों पर कार्रवाई होगी?

Bandra railway station Woman sexual assault: महिला का रिश्तेदार किसी काम से गया था. ऐसे में प्लेटफ़ॉर्म पर मौजूद एक कुली ने इस बात का फायदा उठाया कि महिला अकेली थी और कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया.

Advertisement
Woman raped on train at Mumbai Bandra Terminus
महिला की तरफ़ से बांद्रा रेलवे पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई गई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर - PTI)
pic
हरीश
3 फ़रवरी 2025 (Updated: 3 फ़रवरी 2025, 02:39 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई स्थित बांद्रा रेलवे स्टेशन पर खाली ट्रेन में एक 55 साल की महिला के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है (Bandra Railway station sexual assault). मामले में एक कुली को गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस अधिकारियों को कहना है कि आरोपी ने इस बात का फायदा उठाया कि महिला वहां अकेली सो रही थी. उसने कथित तौर पर महिला का यौन उत्पीड़न किया. कोर्ट ने आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

बता दें, कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पुलिस ने रेप की भी संभावना जताई है. घटना 1 फ़रवरी की रात की है. महिला हरिद्वार से ट्रेन में अपने एक रिश्तेदार के साथ मुंबई पहुंची थी. इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रिश्तेदार किसी काम से गया था और ट्रेन में अन्य यात्रियों के चले जाने के बाद महिला थोड़ी देर के लिए प्लेटफॉर्म पर सो गई थी. फिर वो खाली ट्रेन के डिब्बे में घुस गई.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक़, प्लेटफ़ॉर्म पर मौजूद एक कुली ने इस बात का फायदा उठाया कि महिला अकेली थी और कथित तौर पर उसके साथ ज़बरदस्ती की. जब तक महिला का रिश्तेदार किसी काम से वापस लौटा, तब तक आरोपी मौक़े से भाग चुका था. इसके बाद रिश्तेदार ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) को घटना की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें - मां रेप के आरोपी के साथ चली गई, बेटे से पिता का दुःख ना देखा गया, शख्स की जान ले ली!

ऐसे में पुलिस कर्मी जांच में जुट गए और उन्होंने CCTV कैमरों के फ़ुटेज तलाशे. पुलिस अधिकारी का कहना है कि बाद में फ़ुटेज के आधार पर कुली को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई. पुलिस अधिकारियों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. वहीं, कोर्ट ने आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आंतरिक जांच के आदेश भी दे दिए हैं. ताकि पता लगाया जा सके कि घटनास्थल पर कोई सुरक्षाकर्मी क्यों मौजूद नहीं था. वहीं, इंडियन एक्सप्रेस के सूत्रों का कहना है कि उस पार्टिकुलर प्लेटफ़ॉर्म के इंचार्ज अधिकारियों पर कार्रवाई भी की जा सकती है.

वीडियो: हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली और सिंगर रॉकी मित्तल पर युवती से गैंगरेप का आरोप

Advertisement