The Lallantop

लखनऊ की 'मॉडल चाय वाली' को पुलिस ने कपड़े पकड़कर खींचा, अब हुआ ये एक्शन

Lucknow की मशहूर 'Model Chai Wali' का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. आरोप है कि पुलिस ने 'मॉडल चाय वाली' के साथ मारपीट की थी. इस मामले में लखनऊ पुलिस ने एक्शन लिया है.

Advertisement
post-main-image
लखनऊ की मशहूर 'मॉडल चाय वाली' के साथ पुलिस ने कथित बदसलूकी की. (Social Media)

लखनऊ की 'मॉडल चाय वाली' के साथ पुलिस ने कथित तौर पर मारपीट की. आरोप है कि 'मॉडल चाय वाली' के कपड़े पकड़कर खींचा गया और बदसलूकी की गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद लखनऊ पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है और संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला पुलिसकर्मी चाय स्टॉल पर मौजूद सिमरन गुप्ता को खींच कर उनके कपड़े खींचती है और उन पर हाथ उठाती है. कहा गया कि सिमरन गुप्ता ने रविवार देर रात के बाद भी चाय स्टॉल खोला था, जिस पर पुलिस ने ‘कार्रवाई’ की.

इंडिया टुडे से जुड़े आशीष की रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ पुलिस ने कड़ा एक्शन लेते हुए राम-राम बैंक पुलिस चौकी के इंचार्ज आलोक कुमार और कॉन्स्टेबल अभिषेक यादव को लाइन हाजिर कर दिया है. लखनऊ पुलिस ने बताया कि इस मामले में ACP अलीगंज जांच कर रहे हैं.

Advertisement

मामले की गंभीरता को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को लाइन हाजिर कर दिया है.

'मॉडल चाय वाली' के साथ पुलिस की कथित मारपीट के मामले को विपक्षी पार्टियों ने खूब उछाला. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए.

Advertisement
Akhilesh Yadav Lucknow Model Chai Wali
पूर्व CM अखिलेश यादव का एक्स पोस्ट. (X @yadavakhilesh)

'मॉडल चाय वाली' का असली नाम सिमरन गुप्ता है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, सिमरन मिस गोरखपुर 2018 रह चुकी हैं. उन्‍होंने बताया था कि मॉडलिंग की दुनिया में भी उन्‍होंने ठीक-ठाक काम किया. लेकिन, कोरोना की वजह से उस काम पर असर पड़ा.

इसी वजह से उन्‍होंने चाय का काम शुरू किया. क्‍योंकि परिवार को सपोर्ट करना बेहद जरूरी था. सिमरन गुप्ता ने दुकान का नाम 'मॉडल चायवाली' इसलिए रखा क्योंकि दुकान के नाम में उनका प्रोफेशन भी जुड़ा है.

वीडियो: कपिल शर्मा के शो में लौटे नवजोत सिंह सिद्धू, अर्चना पूरन सिंह को लेकर क्या पता चला?

Advertisement