The Lallantop

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 1 करोड़ के इनामी मनोज समेत 10 नक्सलियों को मार गिराया

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया है. एक करोड़ के इनामी नक्सली मनोज उर्फ मॉडेम भी इस एनकाउंटर में मारा गया है. CRPF कोबरा कमांडो और छत्तीसगढ़ पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में ये बड़ी कार्रवाई की गई है.

Advertisement
post-main-image
छत्तीसगढ़ में एनकाउंटर में मारे गए नक्सली (India Today)

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस और सीआरपीएफ ने बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. यहां एनकाउंटर में 10 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. एक करोड़ के इनामी नक्सली मनोज उर्फ मॉडेम भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़ीं सुमी राजप्पन, हिमांशु की रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षाबलों को मैनपुर वन इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी. इस पर कार्रवाई करते हुए ई-30, एसटीएफ और कोबरा की संयुक्त टीमों ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया था.

गुरुवार 11 सितंबर की सुबह से ही सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ हो रही थी. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, गोलीबारी के दौरान कई बड़े नक्सलवादी मारे गए हैं. 

Advertisement

ANI के मुताबिक, एसपी गरियाबंद निखिल राखेचा ने बताया कि सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 10 नक्सलियों को मार गिराया है. मारे गए नक्सलियों में सेंट्रल कमिटी (सीसी) मेंबर मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण भी शामिल है.

अधिकारियों ने बताया कि अभियान समाप्त होने और फिर जमीनी सत्यापन पूरा होने के बाद मामले की विस्तार से जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यह अभियान गरियाबंद जिले में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान का हिस्सा है.

c
नक्सलवादी मनोज उर्फ मोडेम मारा गया (India Today)
दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ जवान घायल

इससे पहले बुधवार 11 सितंबर को छत्तीसगढ़ के ही दंतेवाड़ा जिले के सतधार वन इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान IED विस्फोट में घायल हो गए. 195वीं बटालियन के जवान पुलिस के साथ बारूदी सुरंग हटाने का अभियान चला रहे थे. इसी दौरान एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के विस्फोट में 2 जवान घायल हो गए. सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों को निकालकर दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

(ये खबर लगातार अपडेट की जा रही है…)

वीडियो: नेताओं को चोर कहने वाले नेपाल के Gen-Z खुद लूटपाट करते दिखे?

Advertisement