The Lallantop

'जल्दी ही हाइड्रोजन बम आएगा, सब साफ कर देगा', बीजेपी के लिए क्या-क्या बोले राहुल गांधी?

राहुल गांधी यूपी की रायबरेली सीट से सांसद हैं. अपने क्षेत्र के दो दिन के दौरे पर वह बुधवार 10 सितंबर को यहां पहुंचे थे. गुरुवार 11 सितंबर को दौरे के आखिरी दिन उन्होंने भाजपा पर फिर वोट चोरी का आरोप लगाया.

Advertisement
post-main-image
रायबरेली में राहुल गांधी ने भाजपा पर वोटचोरी को लेकर निशाना साधा है (India Today)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘वोट चोरी’ के अपने आरोपों को लेकर ‘हाइड्रोजन बम’ फोड़ने वाले हैं. रायबरेली के अपने दौरे के दूसरे दिन मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यही बात कही. राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा के लोग ज्यादा एजिटेट (आंदोलित) न हों क्योंकि हाइड्रोजन बम जब आएगा, सारा का सारा साफ हो जाएगा. ‘वोट चोरी’ का आरोप दोहराते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा कि वोट चुराकर देश में सरकारें बन रही हैं. इसका सबूत वह जनता को गारंटी के साथ जल्दी ही देने वाले हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

राहुल गांधी यूपी की रायबरेली सीट से सांसद हैं. अपने क्षेत्र के दो दिन के दौरे पर वह बुधवार 10 सितंबर को यहां पहुंचे थे. गुरुवार 11 सितंबर को दौरे के आखिरी दिन उन्होंने भाजपा पर फिर वोट चोरी का आरोप लगाया. राहुल ने कहा कि कर्नाटक में इलेक्शन ‘चोरी’ किया गया, जिसमें बैंगलोर सेंट्रल का ब्लैक एंड व्हाइट सबूत उन्होंने दे दिया है. आने वाले समय में वह और एक और ‘डायनैमिक एक्सप्लोसिव सबूत’ देने वाले हैं. राहुल ने कहा,

पूरे देश में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ का नारा चल रहा है क्योंकि यह सच्चाई है और हम आपको दिखाएंगे. हिंदुस्तान के युवा आप अच्छी तरह सुनिए. सच्चाई है कि वोट चोरी करके सरकारें बन रही हैं. हम गारंटी करके आपको प्रूफ देने वाले हैं.

Advertisement

दो दिन के रायबरेली दौरे के दौरान राहुल गांधी को विरोध का भी सामना करना पड़ा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार में मंच से ‘पीएम नरेंद्र मोदी की मां को अपशब्द कहने’ वाली घटना पर उनसे माफी की मांग की. बुधवार 10 सितंबर को योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह तो राहुल गांधी के काफिले के रास्ते में ही धरने पर बैठ गए थे. 

इन सब पर टिप्पणी करते हुए राहुल गांधी ने कहा,  

भाजपा के जो लोग एजिटेट हो रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आप एजिटेट न हों क्योंकि हाइड्रोजन बम जब आएगा. सारा का सारा साफ हो जाएगा.

Advertisement

बता दें कि लखनऊ से रायबरेली के रास्ते में राहुल गांधी का काफिला 20 मिनट तक रुका रहा क्योंकि दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता उनके रायबरेली आने का विरोध कर रहे थे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई थी. 

वीडियो: नेपाल में फिर हिंसा, दो की मौत, कौन बनेगा पीएम?

Advertisement