लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल प्रोजेक्ट से जुड़े एक इंजीनियर की मौत हो गई. मृतक आकाशदीप गुप्ता रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) में बतौर इंजीनियर काम कर रहे थे. पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर संकेत दिए हैं कि आकाशदीप की मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना हो सकता है. लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही निश्चित कारण का पता चल पाएगा.
ब्रह्मोस मिसाइल प्रोजेक्ट से जुड़े इंजीनियर की अचानक मौत, पुलिस ने क्या बताया?
BrahMos Missile Project Engineer Dies: 21 अक्टूबर की रात अचानक आकाशदीप गुप्ता की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया. वहां उन्हें बचाने की काफी कोशिशें की गईं लेकिन आकाश ने दम तोड़ दिया.


इंडिया टुडे से जुड़े अंकित मिश्रा की खबर के मुताबिक, 30 साल के आकाशदीप गुप्ता अपनी पत्नी भारती गुप्ता के साथ दिल्ली में रहते थे. भारती दिल्ली में केनरा बैंक में काम करती हैं. इसी साल अप्रैल में दोनों की शादी हुई थी. दोनों दिवाली की छुट्टी के लिए लखनऊ के आलमबाग इलाके में मौजूद अपने घर पहुंचे थे.
इसी दौरान मंगलवार, 21 अक्टूबर की रात अचानक आकाशदीप गुप्ता की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया. वहां उन्हें बचाने की काफी कोशिशें की गईं लेकिन आकाश ने दम तोड़ दिया. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, आलमबाग के SHO सुभाष चंद्र सरोज ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट में दिल का दौरा पड़ने की आशंका है. लेकिन मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चलेगा.
ये भी पढ़ें- संघ की शाखा में यौन उत्पीड़न मामले में इंजीनियर का नया वीडियो आया
आकाशदीप बीते तीन सालों से ब्रह्मोस मिसाइल मिशन में शामिल थे. उनके पिता कुलदीप गुप्ता दो महीने पहले उत्तर प्रदेश पुलिस से रिटायर हुए हैं. उन्होंने बताया कि क्रिकेट के शौकीन आकाशदीप उसी शाम खेलने के लिए निकले हुए थे. लेकिन रात में ये घटना हो गई. कुलदीप गुप्ता ने कहा,
मेरे बेटे ने दिवाली खुशी-खुशी मनाई थी. मेरी बहू भी घर पर थी. खाना खाने के बाद सभी लोग अपने-अपने कमरों में चले गए. थोड़ी देर बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. हम उसे अस्पताल ले गए. लेकिन कुछ ही देर बाद डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत हो गई है.
SHO सुभाष चंद्र सरोज के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है. सभी पहलुओं की जांच के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: पाकिस्तान को धूल चटाने वाली ब्रह्मोस मिसाइल बनी कैसे? साइंटिस्ट ने सब बताया दिया