The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Kerala Techie Alleged Abuse At RSS Shakha Laptop Video ‘Sexual Abuser’

संघ की शाखा में यौन उत्पीड़न मामले में इंजीनियर का नया वीडियो आया, पिछले हफ्ते दे दी थी जान

Kerala RSS Shakha Abuse: IT प्रोफेशनल की मौत के बाद उनके इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट सामने आया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि RSS शाखा में काम करने के दौरान उनका यौन शोषण किया गया था. अब उनके लैपटॉप पर एक वीडियो मिला है.

Advertisement
Kerala RSS Shakha Abuse
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने RSS शाखाओं में यौन शोषण का आरोप लगाया था. (प्रतीकात्मक फोटो- इंडिया टुडे)
pic
हरीश
16 अक्तूबर 2025 (Published: 08:21 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केरल के कोट्टायम जिले के एक IT प्रोफेशनल के ‘सुसाइड’ और RSS शाखाओं में यौन शोषण के उनके आरोपों ने राजनीतिक बवंडर खड़ा कर दिया है. इस बीच उनकी मौत के लगभग एक हफ्ते बाद, उनके लैपटॉप पर एक वीडियो मिला है. इस वीडियो में कथित तौर पर एक व्यक्ति का नाम है, जिसने उनका यौन शोषण किया.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक बुधवार, 15 अक्टूबर को सामने आए वीडियो में कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. मृतक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बताया कि तीन साल की उम्र से उनका यौन शोषण किया जा रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि अब शादीशुदा जिंदगी जी रहे एक व्यक्ति ने ही ये हरकत की थी.

IT प्रोफेशनल ने ये भी कहा कि बचपन में हुए शोषण के कारण उन्हें मेंटल हेल्थ संबंधी समस्याएं हो गईं. बचपन में वो खुलकर बोलने से डरते थे. क्योंकि उनके शोषण का कोई सबूत नहीं था.

परिवार के मुताबिक, ये वीडियो उनकी मौत के कुछ दिनों बाद उनका लैपटॉप खोलने पर मिला. परिवार के एक सदस्य ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,

उन्होंने लैपटॉप के साथ एक कागज का टुकड़ा छोड़ा था, जिस पर उसका पासवर्ड और सिस्टम खोलने का मैसेज लिखा था. उनकी मौत के कुछ दिनों बाद, परिवार ने सिस्टम खोला और वीडियो बरामद किया. इसे पुलिस को सौंप दिया गया है.

मामला क्या है?

बीते गुरुवार यानी 9 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम में इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई थी. उनकी मौत के बाद उनके इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट सामने आया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि RSS शाखा में काम करने के दौरान उनका यौन शोषण किया गया था. कथित तौर पर इस दुर्व्यवहार ने उन्हें डिप्रेस्ड कर दिया था. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि RSS शाखाओं में उत्पीड़न अब भी जारी है.

राजनीतिक हंगामा

कांग्रेस और केरल की सत्तारूढ़ CPI(M) ने उनके इंस्टाग्राम पोस्ट में लगाए गए आरोपों पर चिंता जताई है. साथ ही, इस मुद्दे पर RSS की आलोचना की है. वहीं, RSS ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है और अपनी शाखाओं में यौन उत्पीड़न के दावों का खंडन किया है.

CPI(M) की युवा शाखा, डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI) ने आत्महत्या की जांच की मांग की है. DYFI के राज्य महासचिव वीके सनोज ने कहा,

हम बार-बार RSS शाखाओं में क्या हो रहा है, इस बारे में बात करते रहे हैं. कई लोग RSS में शामिल हुए थे... उनकी मौत ऐसे लोगों के लिए एक चेतावनी है.

कांग्रेस नेता और केरल के वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने X पोस्ट कर कहा,

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वे अकेले पीड़ित नहीं हैं और RSS के शिविरों में बड़े पैमाने पर यौन शोषण हो रहा है. अगर ये सच है, तो ये भयावह है. पूरे भारत में लाखों छोटे बच्चे और किशोर इन शिविरों में जाते हैं.

जबकि RSS दक्षिण केरलम के सह प्रांत कार्यवाह केबी श्रीकुमार ने कहा, ‘हमारे एक स्वयंसेवक की मृत्यु दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है.’ उन्होंने ये भी कहा कि इंस्टाग्राम पोस्ट में ‘संघ के खिलाफ कुछ संदिग्ध और निराधार आरोप हैं.’ RSS ने कोट्टायम में पुलिस को एक लेटर सौंपा, जिसमें घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है.

RSS ने आरोप लगाया कि संगठन को फंसाने का जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण प्रयास किया गया है. संगठन ने दावा किया कि ये उसकी छवि को धूमिल और बदनाम करने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा है. वहीं, BJP ने भी ‘स्वतंत्र एवं निष्पक्ष’ जांच की मांग की. पार्टी ने कांग्रेस पर इस घटना पर RSS की छवि खराब करने के लिए ‘घृणित राजनीति’ करने का भी आरोप लगाया.

वीडियो: RSS के कार्यक्रम में जाने को लेकर CJI B R Gavai की मां Kamal Gavai ने चिट्ठी में क्या लिख दिया?

Advertisement

Advertisement

()