The Lallantop

'तुझे पता है मैं कौन हूं?' CNG पंप कर्मियों और प्रतापगढ़ SDM की हाथापाई, पत्नी ने भी FIR दर्ज करवाई

SDM Slapped Petrol Pump Worker: SDM Chhotu Lal Sharma को उनकी कार से पहले किसी और की कार में सीएनजी डालना रास नहीं आया. इसी बात पर वह बिगड़ गए और बात हाथा-पाई तक पहुंच गई. पुलिस का कहना है कि जांच में मारपीट की पुष्टि हुई है. पूरी जांच के बाद ही साफ होगा कि घटना में कौन मुख्य रूप से दोषी है.

Advertisement
post-main-image
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. (वीडियो ग्रैब)
author-image
प्रमोद तिवारी

राजस्थान के एक एसडीएम की ‘हनक’ का मामला सामने आया है. आरोप है कि एसडीएम सा’ब को उनकी कार से पहले किसी और की कार में सीएनजी डालना रास नहीं आया. एसडीएम सा’ब इतना बिगड़े कि पहले तो पेट्रोल पंप कर्मी पर यह कहते हुए धौंस जमाई कि ‘तुझे पता है किसकी गाड़ी है. मैं एसडीएम हूं यहां का.’ फिर कथित तौरपर पेट्रोल पंप कर्मी को एकाएक कई थप्पड़ जड़ दिए. जवाब में पेट्रोल पंप कर्मी ने भी उन्हें थप्पड़ जड़े. पूरे प्रकरण का वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने तीन पेट्रोल पंप कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है. उधर, एसडीएम की पत्नी ने पेट्रोल पंप कर्मियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत भी दर्ज कराई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
कैसे शुरू हुआ विवाद

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना अजमेर-भीलवाड़ा नेशनल हाईवे की है. एसडीएम का नाम छोटू लाल शर्मा है. वह प्रतापगढ़ में तैनात हैं. वह मंगलवार 21 अक्टूबर को परिवार के साथ कार से जयपुर से प्रतापगढ़ जा रहे थे. बीच में एक जसवंतपुरा के पेट्रोल पंप पर सीएनजी डलवानेे के लिए रुके. घटना के फुटेज में देखा जा सकता है कि एसडीएम की कार पंप पर रुकती है. परिवार बाहर निकलता है. पेट्रोल पंप का एक कर्मी सीएनजी डालने के लिए पाइप लगाता है. लेकिन तब तक फ्यूल कैप खुला नहीं होता. पेट्रोल पंप कर्मी कुछ सेकंड इंतजार करता है. फिर जब एक दूसरी कार पीछे आ जाती है तो वह उसमें सीएनजी सीएनजी डालने लगता है. 

धक्का-मुक्की, हाथा-पाई और ‘धौंस’

बस यही बात एसडीएम छोटू लाल शर्मा को पसंद नहीं आई. उन्होंने पेट्रोल पंप कर्मी को टोका. दोनों के बीच बहस हुई. वीडियो में एसडीएम को कहते सुना जा सकता है- ‘एसडीएम हूं मैं यहां का. तेरे को पता नहीं है गाड़ी लगी हुई है यहां,’ ‘एसडीएम को हाथ लगा रहा है तू. तेरे को पता है मैं हूं क्या?’ इसी गहमागहमी के बीच एसडीएम छोटू लाल ने पेट्रोल पंप कर्मी को थप्पड़ जड़ दिया. दोनों के बीच धक्का-मुक्की तक हुई. जवाब में पेट्रोल पंप कर्मी ने भी एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया. इसी बीच बाकी पेट्रोल पंप कर्मी भी जुटे. तब भी बहस जारी रही. एसडीएम ने फिर दूसरे पेट्रोल पंप कर्मी को थप्पड़ जड़ा. जवाब में उसने भी थप्पड़ मारा. 

Advertisement

 

SDM
प्रतापगढ़ में बतौर एसडीएम तैनात हैं छोटू लाल शर्मा. (फोटो- आजतक)
पुलिस का एक्शन

घटना की सूचना मिलते ही रायला पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने इस मामले में पेट्रोल पंप के तीन कर्मचारियों दीपक माली, प्रभु लाल कुमावत और राजा शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पक्षों द्वारा की गई मारपीट की जांच जारी है. दूसरी तरफ, एसडीएम की पत्नी दीपिका व्यास ने पेट्रोल पंप कर्मियों के खिलाफ उत्पीड़न की FIR दर्ज करवाई है. SDM की पत्नी ने शिकायत में हमला करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

SDM Wife Complaint
एसडीएम पत्नी की शिकायत. 

पुलिस ने कहा कि दोनों पक्षों की भूमिका की जांच की जा रही है. सीओ रायला ने बताया कि मामले की शुरुआती जांच में मारपीट की पुष्टि हुई है. लेकिन पूरी जांच रिपोर्ट के बाद ही साफ होगा कि घटना में कौन मुख्य रूप से दोषी है.

Advertisement

वीडियो: DM ने एग्जाम सेंटर में छात्र का कॉलर पकड़ा, कई थप्पड़ भी बरसाए

Advertisement