The Lallantop

19 साल की लड़की को दहेज के लिए महीनों मारा-पीटा, अब शव मिला, पूरा ससुराल फरार

UP Dowry Murder Allegation: 6 महीने पहले विमला की शादी हीरालाल उर्फ मिथुन से हुई थी. इसके बाद से ही हीरालाल, ससुर किशोरीलाल, सास और देवर राहुल कथित तौर पर दहेज के लिए विमला को प्रताड़ित करते थे.

Advertisement
post-main-image
विमला देवी(दाएं) की मौत पर उनके भाई दीपक पाल(बाएं) ने गंभीर सवाल खड़े गिए हैं. (फोटो- आजतक)
author-image
अखिलेश कुमार

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में शादी के छह महीने बाद एक महिला का फंदे पर लटका हुआ शव मिला है. महिला के मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसकी हत्या कर दी. उनका दावा है कि वो महिला के साथ मारपीट भी करते थे. घटना के बाद से ही महिला के ससुराल वाले फरार हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक की खबर के मुताबिक, घटना बुधवार, 22 अक्टूबर को करारी थाना क्षेत्र के दशरथपुर गांव में हुई. 19 साल की विमला देवी के शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने विमला के भाई दीपक पाल की शिकायत पर उसके चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सरायकिल थाना क्षेत्र के पुरखास गांव के रहने वाले दीपक पाल ने बताया कि 6 महीने पहले विमला की शादी हीरालाल उर्फ मिथुन से हुई थी. इसके बाद से ही हीरालाल, ससुर किशोरीलाल, सास और देवर राहुल कथित तौर पर दहेज के लिए विमला को प्रताड़ित करते थे.

Advertisement

दीपक पाल के मुताबिक, विमला दिवाली के मौके पर अपने मायके गई थी. लेकिन 22 अक्टूबर को ही उसका पति उसे वापस ससुराल ले गया. आरोप है कि घर पहुंचने के बाद विमला के साथ मारपीट की गई और उसकी हत्या कर दी गई. कथित तौर पर बाद में उसे फंदे पर लटका दिया गया. ताकि मामला सुसाइड का लगे.

ये भी पढ़ें- IPS शिवांशु राजपूत के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हिंसा के आरोप में FIR दर्ज

घटना के बाद विमला के मायके वालों को बताया गया कि विमला ने सुसाइड कर ली. इसके बाद से ही सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस के मुताबिक, दीपक की शिकायत पर विमला के पति, सास-ससुर और देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, करारी थाना प्रभारी शिवाकांत चौरसिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा.

Advertisement

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: "मेरी पत्नी..." आगरा के मानव शर्मा ने सुसाइड क्यों किया? पत्नी ने दिखाए चैट्स!

Advertisement