The Lallantop

मां ने पिता की सरकारी नौकरी छोटे बेटे को दिलाई, बड़े बेटे ने सिलबट्टे से सिर फोड़ दिया, मौत

महिला के पति भी नगर पालिका में कार्यरत थे. उनकी मृत्यु के बाद कांति देवी ने अपने छोटे बेटे को आश्रित नौकरी दिलवाई थी. इस बात से उनके घर में अक्सर बड़े बेटे के साथ विवाद होता रहता था.

Advertisement
post-main-image
उत्तर प्रदेश के गोंडा में शख्स ने सिलबट्टे से अपनी मां की हत्या कर दी. (तस्वीर- आजतक)

उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक शख्स ने अपनी मां की सिलबट्टे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. महिला ने अपनी मृत पति की सरकारी नौकरी अपने छोटे बेटे को दिलवा दी थी. इसी को लेकर बड़ा बेटा मां से नाराज रहता था. दोनों का कलेश इतना बढ़ा कि बेटे ने मां की जान ले ली.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मृतक कांति देवी (58) गोंडा की नगर पालिका में सफाई कर्मचारी थीं. वो अपने बड़े बेटे संदीप वाल्मीकि के साथ पंडित पुरवा गांव में ही रहती थीं. हाल ही में उनका भाई वहां रहने आया था. हमले के समय कांति देवी के भाई ने उन्हें बचाने की कोशिश की, जिसमें वह भी घायल हो गए. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इंडिया टुडे से जुड़े अंचल श्रीवास्तल की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पति भी नगर पालिका में कार्यरत थे. उनकी मृत्यु के बाद कांति देवी ने अपने छोटे बेटे को आश्रित नौकरी दिलवाई थी. इस बात से उनके घर में अक्सर बड़े बेटे के साथ विवाद होता रहता था.

Advertisement

गोंडा के SSP मनोज कुमार रावत ने मामले को लेकर बताया, ‘सुबह करीब नौ बजे नगर कोतवाली को सूचना प्राप्त हुई कि गोंडा नगर कोतवाली क्षेत्र में पंडित पुरवा गांव में एक हत्या हुई है. जिसमें कांति देवी नाम की महिला का शव बरामद हुआ है. मृतक के सिर और चेहरे पर चोट के निशान भी थे. मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.’

यह भी पढ़ें: बहन की लव मैरिज की पार्टी थी, भाई को पसंद नहीं आया, गर्भवती पत्नी के सामने हत्या कर दी गई

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस ने बताया, 

Advertisement

‘4 पहले उसकी मां ने नगर पालिका में पिता के मृत्यु के बाद उसे नौकरी दिलाने की जगह छोटे भाई को नौकरी दिला दी थी. इसकी वजह से वह नाराज रहता था. परिवार में विवाद होने पर उसने अपनी मां पर सिलबट्टे से हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई.’

पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वीडियो: जमघट: अमित शाह को घेरते हैं मोदी को क्यों नहीं? प्रशांत किशोर ने ये जवाब दिया

Advertisement