WWE के लिजेंड्री रेसलर हल्क होगन का 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया है (WWE wrestler Hulk Hogan dies). उनका असली नाम टेरी जीन बोलिया था. होगन की मौत 24 जुलाई की सुबह फ्लोरिडा के क्लियरवॉटर में उनके घर पर हुई. बताया गया कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था. WWE ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर हल्क होगन के निधन पर शोक व्यक्त किया.
WWE लेजेंड Hulk Hogan की हार्ट अटैक से मौत
1987 में रेसलमेनिया III में आंद्रे द जायंट को बॉडी स्लैम करने का उनका दांव रेसलिंग इतिहास का एक ऐतिहासिक पल माना जाता है. उन्होंने 1990 और 1991 में लगातार रॉयल रंबल जीतकर इतिहास रचा.

वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) ने X पर होगन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा,
"WWE को ये जानकर दुख हुआ है कि WWE हॉल ऑफ फेमर हल्क होगन का निधन हो गया है. पॉप कल्चर की सबसे चर्चित हस्तियों में से एक, होगन ने 1980 के दशक में WWE को वैश्विक पहचान दिलाने में मदद की थी. WWE होगन के परिवार, दोस्तों और उनके फैन्स के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है."
TMZ स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक फ्लोरिडा स्थित आपातकालीन सेवाओं को सुबह कार्डियक इमरजेंसी की सूचना मिली थी. इसके बाद मेडिकल कर्मी और पुलिस उनके घर पर पहुंचे और उन्हें स्ट्रेचर पर मॉर्टन प्लांट अस्पताल ले गए. लेकिन इलाज के दौरान होगन ने दम तोड़ दिया.
1977 में रेसलिंग शुरू कीहल्क होगन ने 1977 में अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत की थी. लेकिन करियर में बड़ा मोड़ आया 1980 के दशक में वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन (WWF, अब WWE) में शामिल होने के बाद. यहां उनकी लोकप्रियता चरम पर पहुंची. उनके ‘हॉल्कमेनिया’ ने उन्हें सुपरस्टार बनाया और WWE को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई. होगन ने छह बार डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप और छह बार WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती. वे अपने दौर में एक रेसलिंग कल्ट बन गए थे जिनकी वजह से अमेरिकी पॉप कल्चर को पूरी दुनिया में पहचान मिली.
Wrestlemania डब्ल्यूडब्ल्यूई का सबसे बड़ा इवेंट होता है. 1987 में रेसलमेनिया III में आंद्रे द जायंट को बॉडी स्लैम करने का उनका दांव रेसलिंग इतिहास का एक ऐतिहासिक पल माना जाता है. उन्होंने 1990 और 1991 में लगातार रॉयल रंबल जीतकर इतिहास रचा. 1994 में WCW में शामिल होने के बाद उन्होंने ‘हॉलीवुड होगन’ के रूप में विलेन की भूमिका निभाई और न्यू वर्ल्ड ऑर्डर (NWO) का नेतृत्व किया. इसे रेसलिंग इतिहास की सबसे प्रभावशाली कहानियों में से एक माना जाता है.
पीला-लाल रंग का कॉस्ट्यूम और उनका स्लोगन (Say your prayers, eat your vitamins) उनकी खास पहचान थी.
रेसलिंग के अलावा, होगन ने हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई. उन्होंने ‘रॉकी III’ में थंडरलिप्स की भूमिका निभाई और ‘मिस्टर नैनी’ जैसी फिल्मों में भी काम किया. 2005-2007 तक उनके परिवार के साथ रियलिटी शो ‘होगन नोज बेस्ट’ प्रसारित किया गया. होगन को 2005 में WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया और 2020 में NWO के सदस्य के रूप में दोबारा सम्मानित किया गया.
हाल के वर्षों में होगन ने कई सर्जरी करवाई थीं. इनमें हाल ही में मई 2025 में एक सर्वाइकल फ्यूजन सर्जरी भी शामिल थी. उस वक्त उनकी पत्नी ने अफवाहों को खारिज करते हुए कहा था कि उनकी रिकवरी अच्छी थी. होगन अपने पीछे पत्नी स्काई, बच्चों ब्रूक और निक और पोते-पोतियों को छोड़ गए हैं.
हल्क होगन के कई निकनेम थे. इसमें द हल्कस्टर, हॉलीवुड होगन, हल्कमेनिया, थंडर लिप्स, टेरी बोल्डर, स्टर्लिंग गोल्डन, द सुपर डिस्ट्रॉयर, हल्क बोल्डर, हल्क मशीन आदि शामिल थे.
वीडियो: मुकेश खन्ना के शक्तिमान का WWE कनेक्शन ढूंढ कर लोग ट्रोल करने लगे