The Lallantop

लड़की के पोस्ट को लाइक करता था, दोस्त को इतना बुरा लगा कि नाबालिग को जान से मार दिया

मृतक लड़का Instagram पर एक लड़की को फॉलो करता था और ये बात उसके दोस्तों को बिल्कुल पसंद नहीं थी. आरोपियों ने लड़के से छुटकारा पाने की योजना बनाई. उसे घर से ले गए, छोले भटूरे खिलाए और फिर एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है (सांकेतिक फोटो: आजतक)

राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में तीन युवकों ने मिलकर अपने 17 साल के एक दोस्त की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि किशोर एक लड़की को इंस्टाग्राम पर फॉलो करता था और उसकी पोस्ट पर लाइक-कमेंट्स करता था. ये बात उसके दोस्तों को पसंद नहीं थी. इसलिए उन्होंने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement
पूरा मामला क्या है? 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनकी पहचान वसीम खान (19), मोहम्मद साहिल (18) और मोहम्मद रेहान (18) के तौर पर हुई है. मुख्य आरोपी वसीम, दिल्ली के खजूरी इलाके का रहने वाला था और मृतक भी उसके पड़ोस में ही रहता था.

रिपोर्ट के मुताबिक, किशोर इंस्टाग्राम पर एक लड़की को फॉलो करता था और ये बात उसके दोस्त वसीम को बिल्कुल पसंद नहीं थी. 21 जुलाई की सुबह वसीम और उसके दोस्त के बीच एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर झगड़ा भी हुआ था.

Advertisement

लोनी क्षेत्र के ACP सिद्धार्थ गौतम ने बताया, 

करीब एक महीने पहले मृतक ने इंस्टाग्राम पर एक लड़की को फॉलो करना शुरू किया था. वसीम भी उसी लड़की को फॉलो करता था. जब भी मृतक लड़का लड़की की तस्वीरों पर लाइक या कमेंट करता था, तो वसीम गुस्सा हो जाता था, जिसके चलते बाद में झगड़ा हुआ.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने लड़के से छुटकारा पाने की योजना बनाई और उसे लोनी के ट्रोनिका सिटी में घूमने के लिए बुलाया. 22 जुलाई को तीनों लड़के किशोर को छोले-भटूरे खिलाने के बहाने एक सुनसान जगह पर ले गए. जहां चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. मृतक का शव लोनी के ट्रोनिका सिटी इलाके में इलाइचीपुर की झाड़ियों में बरामद किया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Instagram पर ज्यादा लाइक के चक्कर में लड़की ने दो लड़कों को फॉलोअर्स के सामने चाकू मरवाया, मौत!

पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने पीड़ित पर 12 से ज्यादा बार चाकू से वार किया और फिर मौके से फरार हो गए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि मृतक के शरीर पर लगभग 27 अलग-अलग चोटें आई थीं. 

ACP ने बताया कि पुलिस जांच में पता चला कि आरोपियों ने खजूरी से लगभग 250 रुपये में दो चाकू खरीदे थे. मृतक के परिवार ने FIR में वसीम पर शक जताया था. क्योंकि, वह 21 जुलाई को लड़के को अपने साथ ले गया था. वसीम और साहिल इलेक्ट्रीशियन का काम करते थे, जबकि रेहान कक्षा 10 का छात्र है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: इंस्टाग्राम की 'टीन प्राइवेसी' के दावे में कितना दम है?

Advertisement