गुजरात के खेड़ा ज़िले में एक मतगणना केंद्र के बाहर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें कुछ लोग गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के पोस्टर के साथ नाचते हुए दिख रहे हैं (Lawrence Bishnoi posters). वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस ने कार्रवाई की है. दो लोगों को लॉ एंड ऑर्डर स्थिति को बिगाड़ने के आरोप में हिरासत में लिया गया है.
चुनाव में जीत के बाद लहराए गए लॉरेंस बिश्नोई के पोस्टर्स, पुलिस ने दो लोगों को धर लिया
Gujarat Lawrence Bishnoi posters: घटना खेडा के महेमदावाद नगर निगम चुनाव में वॉर्ड नंबर 4 के नतीजे आने के बाद की है. प्रत्याशी की जीत के बाद, उनके समर्थक मतगणना केंद्र के बाहर जश्न मनाने पहुंचे थे.

खेड़ा के SP राजेश गढ़िया ने मामले की जानकारी दी है. इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, उन्होंने बताया कि उनमें से एक क्रेन ऑपरेटर है और दूसरा पान की दुकान का मालिक है. हालांकि, शुरुआती जांच में उनका लॉरेंस बिश्नोई से कोई संबंध नहीं है. उनमें से एक सिर्फ़ ‘फ़ैनबॉय’ था. SP राजेश ने आगे कहा,
जब मौक़े पर तैनात पुलिसकर्मियों ने इन दो लोगों को लॉरेंस बिश्नोई के पोस्टर के साथ मतगणना केंद्र के बाहर नाचते देखा. तब उन्हें हिरासत में ले लिया गया. उन्हें नजदीकी पुलिस स्टेशन ले जाया गया. हमने मामले की जांच की. लेकिन ये कोई गंभीर बात नहीं थी.
आजतक की हेताली शाह के इनपुट के मुताबिक़, सोनावाला हाई स्कूल के पास ये घटना घटी है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना खेडा के महेमदावाद नगर निगम चुनाव में वॉर्ड नंबर 4 के नतीजे आने के बाद की है. प्रत्याशी की जीत के बाद, उनके समर्थक मतगणना केंद्र के बाहर जश्न मनाने पहुंचे थे. BJP प्रत्याशी की यहां से जीत हुई है. इसी दौरान लोग लॉरेंस बिश्नोई के पोस्टर लेकर पहुंचे थे. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें - लॉरेंस से ज्यादा टेढ़ी खीर है अनमोल बिश्नोई
बताते चलें, गुजरात में स्थानीय निकाय के चुनाव हुए थे. इसमें नगर निगम की 68 सीटें हैं. BJP ने इसमें से 60 सीटें जीती हैं. जबकि समाजवादी पार्टी को 2 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, कांग्रेस को सिर्फ़ एक सीट पर सफलता मिली है. बाक़ी की 5 सीटें निर्दलियों के खाते में गई हैं. BJP ने दावा किया है कि इन निर्दलीयों का उसे समर्थन हासिल है.
बता दें, लॉरेंस बिश्नोई 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में आरोपियों में से एक है. उस पर कई अपराधों में शामिल होने का आरोप है. फिलहाल वो गुजरात के साबरमति जेल में बंद है.
वीडियो: लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर गृहमंत्री अमित शाह का जवाब सुन लीजिए