Rohit Sharma एक शानदार क्रिकेटर और कप्तान हैं. रोहित की पत्नी रितिका ने एक इंटरव्यू में अपनी लवस्टोरी की वो बातें बताई जो अब तक किसी को मालूम नहीं थीं. रितिका ने पहली मुलाकात से लेकर प्रपोजल तक के बारे में बताया है. रितिका, रोहित की मैनेजर थी. वहीं उनकी लवस्टोरी की शुरुआत हुई. लेकिन ये किसी को नहीं मालूम कि दोनों पहली बार कब और कहां मिले. रितिका ने हरभजन सिंह के शो who's the boss में बताया कि जब वो पहली बार रोहित से मिली तो वो सो रहे थे. देखें वीडियो.
रोहित शर्मा ने लव स्टोरी का किया खुलासा, पहली मुलाकात से प्रपोजल तक सबकुछ बता दिया
Rohit Sharma ने साल 2018 में अपनी मैनेजर रितिका से शादी की थी. दोनों ने पहली बार अपनी लवस्टोरी के बारे में खुलकर बात की है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement