छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) के इंद्रावती टाइगर रिजर्व (Indrawati tiger reserve) में 5 जून से 7 जून के बीच पुलिस ने अलग-अलग एनकाउंटर में सात नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया. इसमें सुधाकर और भास्कर जैसे माओवादी नेता का नाम सामने आया. मारे गए सात नामों में एक नाम महेश कोडियम (Mahesh Kudiyam) का भी है. जिसके एनकाउंटर को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं. महेश कोडियम बीजापुर के इरपागुट्टा गांव के स्थानीय स्कूल में रसोइया था. पुलिस ने दावा किया कि वो CPI (MAOIST) के नेशनल पार्क एरिया कमेटी का मेंबर भी था. उस पर एक लाख रुपये का इनाम था. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.
'जिंदा पकड़ा, फिर जंगल ले जाकर मार दिया', छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई पर सवाल क्यों उठने लगे हैं
Chhatisgarh Police ने बताया कि Mahesh Kodiyam बीजापुर के इरपागुट्टा गांव के स्थानीय स्कूल में रसोइया था. साथ ही वो CPI (MAOIST) के नेशनल पार्क एरिया कमेटी का मेंबर भी था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement