The Lallantop

कुंभ में दिखे नए बाबा, रूस से आए सात फीट लंबे 'मस्कुलर बाबा', इनकी भी कहानी सुन लीजिए

Prayagraj Mahakumbh Baba: सोशल मीडिया में रूस के 'Muscular Baba' बने आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. 7-Foot लंबे, आत्मा प्रेम गिरी का जन्म रूस में हुआ था. एक समय वे टीचर के रूप में काम करते थे.

post-main-image
सोशल मीडिया पर वायरल 'मस्कुलर बाबा' (तस्वीर : सोशल मीडिया)

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में कुंभ मेला (Mahakumbh) जारी है. इस दौरान महाकुंभ से कई बाबा चर्चा में आए. इस बीच सोशल मीडिया पर एक सात फीट के बाबा ने सभी का ध्यान खींच लिया है. ये बाबा मूल रुप से रुस के बताए जा रहे हैं. इनका नाम आत्मा प्रेम गिरी है, लेकिन सात फीट लंबी कद काठी के कारण ये "मस्कुलर बाबा" के नाम से वायरल हैं. 

NDTV की खबर के मुताबिक, सात फीट लंबे, आत्मा प्रेम गिरी का जन्म रूस में हुआ था. एक समय वे टीचर के रूप में काम करते थे, लेकिन 30 साल पहले उन्होंने सनातन धर्म को अपनाया और फिर हिंदू धर्म के प्रचार-प्रसार में लग गए. फिलहाल वे नेपाल में रहते हैं और जूना अखाड़ा के प्रमुख सदस्य हैं. जूना अखाड़ा, हिंदू धर्म के प्रमुख मठों में से एक है.

आत्मा प्रेम गिरी की कद-काठी, भगवा कपड़ों, रुद्राक्ष माला के पहनावे ने सभी का ध्यान खींचा है. 

सोशल मीडिया पर चर्चा

इंस्टाग्राम पर "kevinbubriski" नाम के यूजर ने ‘मस्कुलर बाबा’ की एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो के कैप्शन से पता चलता है कि इसे नेपाल के काठमांडू में क्लिक किया गया है. जिसमें वे कॉफी पीते नजर आ रहे हैं.

इस पोस्ट के वायरल होते ही लोगों ने इसे खूब पसंद किया. इस पोस्ट के कॉमेंट सेक्शन को लोगों ने “हर हर महादेव”और तमाम धार्मिक नारों से भर दिया है.

महाकुंभ के अन्य चर्चित साधु

महाकुंभ में आत्मा प्रेम गिरी महाराज के अलावा भी अन्य साधु चर्चा में रहे. उदाहरण के लिए “आईआईटी बाबा”, इनका असली नाम अभय सिंह हैं. हरियाणा से आने वाले अभय, पहले एक एयरोस्पेस इंजीनियर थे. अब अध्यात्म की राह पर चल रहे हैं. इसी क्रम में कबूतर वाले बाबा भी चर्चा में आए. इनका नाम महंत राजपुरी जी महाराज, जो पिछले एक दशक से अपने कबूतर साथी हरी पुरी के साथ रह रहे हैं.

वीडियो: कड़ाके की सर्दी और अनशन पर बैठे किसान