The Lallantop

राजा रघुवंशी मर्डर केस पर फिल्म बनाएंगे आमिर खान?

आमिर खान इस केस की डिटेल्स जुटा रहे हैं, सर्कल में इसे डिस्कस कर रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
आमिर खान राजा रघुवंशी मर्डर केस की डीटेल्स जुटा रहे हैं.

क्या Aamir Khan, Raja Raghuvanshi Murder case पर फिल्म बनाने जा रहे हैं? अपने फैन पर क्यों भड़क गए Akshay Kumar? Ajay Devgn की Drishyam 3 पर क्या अपडेट है? Cinema से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :

Advertisement

#राजा रघुवंशी हत्याकांड पर फिल्म बनाएंगे आमिर खान?

सोनम और राजा रघुवंशी वाला हनीमून मर्डर केस जो मेघालय में हुआ, उस पर फिल्म बनने जा रही है. और ये फिल्म कोई और नहीं, आमिर खान बनाएंगे. टाइम्स नाव की रिपोर्ट के मुताबिक़ आमिर इस केस को क्लोज़ली फॉलो कर रहे हैं. अपने सर्कल से इसकी डीटेल्स डिस्कस कर रहे हैं. वो ये फिल्म सिर्फ प्रोड्यूस करेंगे, या फिर उसमें एक्ट भी करेंगे, ये खुलासा अभी नहीं हुआ है.

Advertisement

# जेम्स बॉन्ड की तलाश अब भी जारी

जेम्स बॉन्ड के आइकॉनिक कैरेक्टर के लिए एक्टर की तलाश ज़ोरशोर से चल रही है. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक हैरिस डिकिंसन, जैकब एलॉर्डी, और टॉम हॉलैंड इस रोल के सबसे मजबूत दावेदार हैं. डायरेक्टर डेनी विलनव अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं. ख़बरें ये भी हैं कि बॉन्ड गर्ल के किरदार के लिए सिडनी स्वीनी को एप्रोच किया गया है. एमेज़ॉन MGM स्टूडियोज़ जल्द ही कास्ट के बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेगा.

#फैन ने व‍ीडियो बनाया तो भड़के अक्षय कुमार

Advertisement

अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वो लंदन की सड़कों पर घूमते नज़र आ रहे हैं. तभी एक फैन उनका वीडियो बनाने लगा. बिना इजाज़त वीडियो बनाने पर अक्षय भड़क गए. वो इतना गुस्सा हो गए कि उसके हाथ से फोन छीनने लगे. हालांक‍ि कुछ पल बाद ही उन्होंने अपने इसी फैन के साथ सेल्फी खिंचवाई.

#'सैयारा' की सक्सेस पर मैडॉक ने YRF को बधाई दी

'सैयारा' की सफलता पर मैडॉक फिल्म्स ने यशरज फिल्म्स को बधाई दी है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में मैडॉक फिल्म्स की तरफ से लिखा गया- "आदित्य चोपड़ा, मोहित सूरी, YRF और 'सैयारा' की पूरी कास्ट को शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बधाई. आपके जुनून, स्टोरीटेलिंग और सिनेमैटिक जादू ने दर्शकों का सही सुर पकड़ा. आपने हिंदी सिनेमा का स्तर और बढ़ा दिया."  

#नहीं बनेगी अजय देवगन की 'दृश्यम 3'?

मोहनलाल स्टारर 'दृश्यम 3' के डायरेक्टर जीतू जोसफ़ ने इसके हिंदी वर्जन के मेकर्स को फिल्म बनाने से रोक दिया है. मातृभूमि को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि  हिंदी और मलयालम वर्जन की शूटिंग साथ शुरू होने वाली थी. मगर अजय देवगन स्टारर हिंदी वर्जन के मेकर्स इसे जल्दी शुरू करना चाहते थे. वो इसे 2 अक्टूबर को रिलीज़ करना चाहते थे. मगर जीतू जोसफ़ ने कहा कि अगर ऐसा हुआ, तो वो इसे लीगली हैंडल करेंगे. जीतू अक्टूबर में इसकी शूटिंग शुरू करेंगे.

#'सैयारा' ने 3 दिन में पूरा बजट वसूल लिया

अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'सैयारा' ने महज़ 3 दिन में अपना पूरा बजट वसूल लिया. फिल्म ने 21 करोड़ से ओपनिंग की और पहले वीकेंड तक 83 करोड़ रुपए कमा लिए. जबकि फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपए के आसपास था. न्यूकमर्स की फिल्मों के मामले में 'सैयारा' ने अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग ली है. इससे पहले 'धड़क' ने पहले दिन 8.76 करोड़ रुपये कमाए थे.

वीडियो: 'सैयारा' ने पहले दिन शाम को ही आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' को पछाड़ दिया

Advertisement