YRF ने Saiyaara का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और बढ़ाने के लिए क्या स्ट्रैटेजी अपनाई? Don 3 में कौन होगा विलन? Kantara : Chapter 1 का क्या अपडेट है? Cinema से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :
'सैयारा' के लिए YRF ने वो किया, जो सलमान-शाहरुख के लिए नहीं किया
यशराज फिल्म्स ने शाहरुख की 'पठान' और सलमान की 'सुल्तान' तक के लिए ये नहीं किया.

# नए एक्टर्स के साथ बनेगी X-Men
2027 में 'एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स' के बाद मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में बड़े बदलाव किए जाएंगे. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक़ X-Men में टोनी स्टार्क और स्टीव रॉजर्स के किरदारों की वापसी होने जा रही है. मार्वल स्टूडियो के हेड केविन फाइगी ने कहा है कि ये कैरेक्टर्स तो लौटेंगे. मगर एक्टर्स नए होंगे. ये रोल्स रॉबर्ट डाउनी जूनियर और क्रिस इवान्स नहीं निभाएंगे. फिल्म के डायरेक्टर जेक श्रेरियर होंगे. जिन्होंने 'थंडरबोल्ट्स' डायरेक्ट की थी.
# शाहरुख खान की इंजरी की ख़बर झूठी
'किंग' के सेट पर शाहरुख खान को चोट लगने की ख़बर ने उनके फैन्स को बड़ा झटका दिया. ये भी कहा गया कि चोट इतनी गंभीर है कि ट्रीटमेंट के लिए वो अमेरिका गए हैं. और शूटिंग भी टल गई है. मगर एक दिन बाद अपडेट आया कि ये महज़ अफ़वाह थी. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक़ शाहरुख रूटीन ट्रीटमेंट के लिए यूएस गए हैं. वो बिल्कुल ठीक हैं और जुलाई के अंत तक भारत लौट आएंगे.
# 'सैयारा' के लिए पहली बार YRF ने सस्ते किए टिकट
# 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने वीकेंड पर ही नहीं, बल्कि सोमवार को भी तगड़ी कमाई की. सोमवार के लिए इसके 60 हज़ार टिकट एडवांस में बिक गए थे. और मंगलवार के लिए भी 45 हज़ार टिकट बुक हो चुके हैं. 'सैयारा' को यहां तक पहुंचाने के लिए यशराज फिल्म्स ने वो किया है, जो शाहरुख खान की 'पठान' या सलमान खान की 'सुल्तान' के लिए भी नहीं किया था. YRF ने मंगलवार को सैयारा के टिकट बाकी दिनों के मुकाबले सस्ते कर दिए. ये स्ट्रेटजी YRF ने पहली बार अपनाई.
# करणवीर मेहरा होंगे 'डॉन 3' के विलन?
पिछले दिनों ख़बर आई कि विक्रांत मेस्सी 'डॉन 3' में विलन नहीं बनेंगे. उसके बाद से ही इस रोल के लिए विजय देवरकोंडा और आदित्य रॉय कपूर का नाम सुनने में आ रहा था. अब 'बिग बॉस 18' के विनर करणवीर मेहरा का नाम चर्चाओं में है. IANS की रिपोर्ट के मुताबिक 'डॉन 3' के विलन बनने वाले एक्टर्स के दावेदारों में करणवीर सबसे आगे हैं. इसे फरहान अख़्तार डायरेक्ट करेंगे.
# पूरा हुआ 'कांतारा: चैप्टर वन' का शूट
ऋषभ शेट्टी ने 'कांतारा' के प्रीक्ववल 'कांतारा: चैप्टर वन' की शूटिंग पूरी कर ली है. 250 दिन का शूट पूरा होने पर 21 जुलाई को होमबाले फिल्म्स ने इसकी मेकिंग का वीडियो रिलीज़ किया. इसमें फिल्म के बिहाइंड द सीन्स की झलक है. बताया जा रहा है कि प्रीक्वल में कर्नाटक की भूत कोला प्रथा को और बारीकी से दिखाया जाएगा. फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# 'दी राजा साहब' ने रिलीज़ से पहले कमाए 100 करोड़!
प्रभास की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'दी राजा साहब' के ओटीटी राइट्स खरीदने के लिए कई प्लेटफॉर्म्स कतार में हैं. लेटेस्ट अपडेट है कि नेटफ्लिक्स ने मेकर्स को 100 करोड़ की डील ऑफ़र की है. वो भी सिर्फ हिंदी राइट्स के लिए. डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ये डील कंसिडर कर रहे हैं. मगर अब तक इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है. फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
वीडियो: सैयारा की रिलीज के बाद ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की वॉर 2 का ट्रेलर पोस्टपोन किया