The Lallantop

बांग्लादेश में स्कूल पर फाइटर प्लेन गिरने से 19 की मौत, 70 घायल, छात्र ने बताया मंजर

बांग्लादेश एयरफोर्स का ट्रेनिंग विमान F-7 BGI नॉर्थ ढाका के माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की बिल्डिंग से टकरा गया.

Advertisement
post-main-image
देश के फायर डिपार्टमेंट ने सोशल मीडिया पर बताया कि घटनास्थल पर उनकी नौ यूनिट और छह एम्बुलेंस मौजूद हैं. (फोटो- AP)

ढाका में प्लेन हादसे में एयरफोर्स का ट्रेनिंग विमान एक स्कूल पर जाकर गिरा. विमान दुर्घटना में 19 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं 70 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. बांग्लादेश के फायर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर ब्रिगेडियर जनरल मुहम्मद जाहिद कमाल ने ये जानकारी दी.

Advertisement

बांग्लादेश एयरफोर्स का ट्रेनिंग विमान F-7 BGI नॉर्थ ढाका के माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की बिल्डिंग से टकरा गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस समय प्लेन क्रैश हुआ उस समय स्कूल में कई बच्चे मौजूद थे. स्कूल बिल्डिंग से टकराने के बाद प्लेन में आग लग गई. हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. जिनमें घटनास्थल से आग और धुआं उठता दिखाई दे रहा है.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक F-7 BGI ट्रेनिंग विमान चीन निर्मित है. विमान नियमित उड़ान पर था और दोपहर 1:06 बजे स्कूल परिसर में जा गिरा. जहां उस समय बच्चे मौजूद थे. मृतकों की संख्या अभी भी बढ़ सकती है, क्योंकि आधिकारिक सूत्रों ने मरने वालों और घायलों के बारे में अलग-अलग संख्या दी है.

कॉलेज के एक शिक्षक रेजाउल इस्लाम ने बीबीसी बांग्ला को बताया कि उन्होंने विमान को सीधे इमारत से टकराते देखा. एक अन्य शिक्षक, मसूद तारिक ने रॉयटर्स को बताया कि उन्होंने एक विस्फोट की आवाज सुनी. वो बोले,

"जब मैंने पीछे मुड़कर देखा, तो मुझे केवल आग और धुआं दिखाई दिया... यहां कई अभिभावक और बच्चे थे."

Advertisement

एक छात्र ने बताया कि उसने विमान को अपनी आंखों के सामने बिल्डिंग से टकराते देखा. सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है,

"बांग्लादेश वायु सेना का F-7 BGI ट्रेनिंग विमान उत्तरा इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान ने 13:06 बजे (0706 GMT) उड़ान भरी थी."

रिपोर्ट के अनुसार देश के फायर डिपार्टमेंट ने सोशल मीडिया पर बताया कि घटनास्थल पर उनकी नौ यूनिट और छह एम्बुलेंस मौजूद हैं. उधर, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के नेता मुहम्मद यूनुस ने कहा कि घटना के कारणों की जांच के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. और सभी प्रकार की सहायता सुनिश्चित की जाएगी.

उन्होंने एक पोस्ट में कहा,

"ये राष्ट्र के लिए गहरे दुख की घड़ी है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

यूनुस ने बताया कि उन्होंने संबंधित अस्पतालों सहित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो स्थिति से अत्यंत गंभीरता से निपटें.

वीडियो: अमेरिकी एविएशन एक्सपर्ट ने विमान हादसे और फ्यूल स्विच पर क्या बताया?

Advertisement