The Lallantop

PSC एग्जाम देने आए युवक का एडमिट कार्ड दबोचकर ले उड़ी चील, फिर मिला कैसे?

घटना कासरगोड जिले के गवर्नमेंट स्कूल की है. यहां PSC का एग्जाम होना था. करीब 300 स्टूडेंट परीक्षा में शामिल होने आए थे. कुछ स्टूडेंट एग्जाम सेंटर जल्दी पहुंचकर रिवीजन कर रहे थे. एक स्टूडेंट अपना हॉल टिकट पास में रखकर रिवीजन कर रहा था कि तभी एक चील नीचे आई और अपनी चोंच में हॉल टिकट दबोचकर ले उड़ी.

Advertisement
post-main-image
हॉल टिकट ले उड़ी चील. (तस्वीर : इंडिया टुडे)

एग्जाम की तैयारी में क्या नहीं किया! दर्जनों किताबें 'निगल' लीं. छत्तीस रजिस्टर भर दिए. सैकड़ों पेन बे-स्याही कर दिए. 12-12 घंटे नॉन-स्टॉप पढ़ाई की. और जब एग्जाम देने गए तो एडमिट कार्ड ही भूल गए… सत्यानास! लेकिन तब क्या हो जब एडमिट चील ले उड़े. केरल के कासरगोड में एक स्टूडेंट के साथ ये दुर्लभ वाकया हुआ. वो पेपर देने के लिए एग्जाम सेंटर पहुंचा था. तभी एक चील उसका एडमिट कार्ड छीनकर ले गई और ऊपरी मंजिल की खिड़की पर जा बैठी. लोगों ने चील को उड़ाने की कोशिश भी की लेकिन वो बिल्कुल भी विचलित नहीं हुई. और शांति से अपनी चोंच में हॉल टिकट दबाए खिड़की पर बैठी रही. मानो उसे भी परीक्षा में बैठना हो.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़ीं शिबी की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना कासरगोड जिले के गवर्नमेंट स्कूल की है. गुरुवार, 10 अप्रैल की सुबह 7:30 बजे से यहां पब्लिक सर्विस कमीशन (PSC) का एग्जाम होना था. करीब 300 स्टूडेंट परीक्षा में शामिल होने आए थे. कुछ स्टूडेंट एग्जाम सेंटर जल्दी पहुंचकर रिवीजन कर रहे थे. एक स्टूडेंट अपना हॉल टिकट पास में रखकर रिवीजन कर रहा था कि तभी एक चील नीचे आई और अपनी चोंच में हॉल टिकट दबोचकर ले उड़ी. इसके बाद चील ऊपर के पैरिश हॉल की खिड़की पर जा बैठी.

ये देख वहां मौजूद सभी लोगों ने चील को उड़ाने की कोशिश की, लेकिन चील अपनी जगह से हिली नहीं और खिड़की पर बैठे-बैठे हॉल टिकट पकड़े रही. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें - पीरियड्स आने पर प्रिंसिपल ने छात्रा को क्लास से बाहर निकाला, साइंस का एग्जाम दे रही थी पीड़िता

वहीं एक दूसरे वीडियो में चील एक शेड के नीचे, फ्रेम पर बैठी नजर आती है, लेकिन हॉल टिकट तब भी उसकी चोंच में दबा दिखता है. हालांकि घंटी बजने के ठीक पहले चील हॉल टिकट को नीचे गिरा देती है. और स्टूडेंट की जान में जान आती है. उसका एग्जाम कार्ड मिल जाता है. आखिर में कैंडिडेट ने शांतिपूर्वक अपनी परीक्षा दी और फिर वहां से चला गया.

वीडियो: पुलिसकर्मी से लूट के बाद बोनट पर घसीटने का वीडियो वायरल, ये जानकारी सामने आई

Advertisement

Advertisement