The Lallantop
Advertisement

पीरियड्स आने पर प्रिंसिपल ने छात्रा को क्लास से बाहर निकाला, साइंस का एग्जाम दे रही थी पीड़िता

मामला कोयंबटूर के सेंगुट्टई गांव का है. वायरल वीडियो इसी गांव के एक प्राइवेट स्कूल का बताया गया है. इसमें पीड़ित छात्रा की मां स्कूल पहुंचकर अपनी बेटी से पूछती है कि उसके साथ क्या हुआ है. इस पर बच्ची बताती है कि उसे स्कूल की ‘प्रिंसिपल’ ने क्लास के बाहर बैठकर परीक्षा देने को कहा है.

Advertisement
Girl Forced to Take Exam Outside Classroom
पीरियड्स आने पर छात्रा को क्लास से बाहर निकाला. (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
प्रमोद माधव
font-size
Small
Medium
Large
10 अप्रैल 2025 (Published: 04:53 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तमिलनाडु के कोयंबटूर में कथित तौर पर परीक्षा के दौरान पीरियड्स आने के चलते 8वीं क्लास की एक छात्रा को क्लास से बाहर बिठा दिया गया. आरोप है कि छात्रा को बाहर बैठे हुए ही परीक्षा देने को कहा गया. विडंबना ये है कि पीड़ित स्टूडेंट साइंस का ही एग्जाम ही दे रही थी. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें बच्ची की मां स्कूल प्रशासन से सवाल करती नजर आ रही है.

इंडिया टुडे से जुड़े प्रमोद माधव की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला कोयंबटूर के सेंगुट्टई गांव का है. वायरल वीडियो इसी गांव के एक प्राइवेट स्कूल का बताया गया है. इसमें पीड़ित छात्रा की मां स्कूल पहुंचकर अपनी बेटी से पूछती है कि उसके साथ क्या हुआ है. इस पर बच्ची बताती है कि उसे स्कूल की ‘प्रिंसिपल’ ने क्लास के बाहर बैठकर परीक्षा देने को कहा है.

ये सुनकर स्टूडेंट की मां गुस्सा हो जाती है और सवाल उठाती है कि आखिर कैसे स्कूल प्रशासन एक स्टूडेंट को केवल इस वजह से कक्षा से बाहर बैठा सकता है कि वह अपने पीरियड्स में है. इसे लेकर स्कूल प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

इसे भी पढ़ें - पतंजलि शरबत बेचने के लिए बाबा रामदेव ने पैदा कर दिया 'शरबत जिहाद', वीडियो वायरल

यह पहली बार नहीं है जब किसी छात्रा को पीरियड्स के कारण भेदभाव का सामना करना पड़ा हो. इसी साल जनवरी में उत्तर प्रदेश के एक गर्ल्स स्कूल से एक मामला सामने आया था. जहां कक्षा 11वीं की एक स्टूडेंट को सैनिटरी नैपकिन मांगने के कारण घंटे भर के लिए क्लास से बाहर निकाल दिया गया था. उस समय वो एग्जाम दे रही थी.

बाद में पीड़ित छात्रा के पिता ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी को परीक्षा के दौरान पीरियड्स शुरू हो गया था. जब उसने स्कूल की प्रिंसिपल से सैनिटरी पैड मांगा, तो उसे क्लास से बाहर खड़ा कर दिया गया और करीब एक घंटे तक बाहर ही खड़ा रखा गया.

छात्रा के पिता ने महिला कल्याण विभाग, राज्य महिला आयोग, जिलाधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) से भी शिकायतें दर्ज कराईं थी. जिस पर प्रशासन ने आधिकारिक जांच के आदेश भी दिए थे.

वीडियो: टिकट चेक करने पर दुरंतो एक्सप्रेस में मारपीट, TTE और Guard आपस में भिड़े

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement