कर्नाटक के मंगलुरु में एक लोकल क्रिकेट मैच के दौरान कथित तौर पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाने की वजह से एक युवक की हत्या कर दी गई थी. आरोप है कि गुस्साई भीड़ ने 36 साल के अशरफ को इतना मारा कि उनकी जान ही चली गई. अब अशरफ के परिवार ने दावा किया है कि वो 'बौद्धिक रूप से अक्षम' (intellectually disabled) थे.
'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नाम पर भीड़ ने जिस अशरफ को मार डाला, उसके परिवार ने कुछ बताया है
घटना के दौरान हमलावरों ने मान लिया कि अशरफ ने जानबूझकर देशविरोधी नारे लगाए थे. हालांकि उनके परिवार ने खुलासा किया कि उसकी मानसिक स्थिति ऐसी नहीं थी. परिवार ने अशरफ को ‘इंटेलेक्चुअल डिसेबल’ बताया. इस स्थिति में व्यक्ति की सोचने और सीखने की क्षमता औसत से कम होती है.

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, अशरफ केरल के मलप्पुरम जिले के परप्पुर में रहते थे. कबाड़ बीनकर वो अपनी रोजी-रोटी चलाते थे. उनके परिवार को जानने वाले और ब्लॉक पंचायत के सदस्य नजार परप्पुर ने बताया,
“ईद के दिन अशरफ वायनाड में अपने परिवार के साथ ही थे. इसके बाद वो कासरगोड चले गए और शायद काम के सिलसिले में कर्नाटक के मंगलुरु गए होंगे. वह मंगलुरु और आसपास के इलाकों में कबाड़ बीनने जाया करते थे.”
27 अप्रैल को भीड़ ने अशरफ की हत्या कर दी. परिवार को दो दिन बाद 29 अप्रैल की शाम इसका पता चला. वे तुरंत मंगलुरु पहुंचे, जहां 30 अप्रैल को उन्हें अशरफ का शव सौंपा गया. अशरफ के छोटे भाई अब्दुल जब्बार ने बताया,
“वह किसी संगठन से नहीं जुड़ा थे. हमें बताया गया कि भीड़ ने उस पर हमला किया और उसे मरने के लिए वहीं छोड़ दिया. मौत के बाद भी उसका शव दो घंटे तक वहीं पड़ा रहास लेकिन किसी ने मदद नहीं की. अगर उसकी पहचान नहीं हुई थी, तब भी स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले जा सकते थे. हमें बताया गया कि इंटर्नल ब्लीडिंग के कारण उसकी मौत हुई.”
रिपोर्ट के मुताबिक घटना के दौरान हमलावरों ने मान लिया कि अशरफ ने जानबूझकर देशविरोधी नारे लगाए थे. हालांकि उनके परिवार ने खुलासा किया कि उसकी मानसिक स्थिति ऐसी नहीं थी. परिवार ने अशरफ को ‘इंटेलेक्चुअल डिसेबल’ बताया. इस स्थिति में व्यक्ति की सोचने और सीखने की क्षमता औसत से कम होती है.
अशरफ के परिवार की माली हालत खराब बताई जा रही है. तीन साल पहले, लोन न चुकाने के कारण बैंक ने अशरफ का केरल स्थित घर जब्त कर लिया था. जिसके बाद से उनका परिवार वायनाड के पुलप्पली में किराये पर रह रहा है.
फिलहाल पुलिस इस हत्याकांड की जांच कर रही है.
वीडियो: पहलगाम हमले के बाद शौर्य का ये सीन हुआ वायरल, फिल्म के डायरेक्टर ने ये बात कही