The Lallantop

सोनम रघुवंशी पर बनेगी फिल्म, नाम 'हनीमून इन शिलांग', राजा के भाइयों ने बातचीत फाइनल की

Raja Raghuvanshi मर्डर केस फिलहाल कोर्ट में है. इस केस में आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिनमें से तीन को जमानत मिल गई है. अब राजा रघुवंशी के भाइयों ने बताया राजा और सोनम पर फिल्म बनने जा रही है. जिसका नाम हनीमून इन शिलांग होगा. इसके डायरेक्टर के साथ पूरी बातचीत हो चुकी है.

Advertisement
post-main-image
राजा और सोनम हनीमून मनाने मेघालय गए थे. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
author-image
धर्मेंद्र कुमार शर्मा

मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi Murder) पर फिल्म बनने जा रही है. ‘हनीमून इन शिलांग’ इसका नाम रखा जाएगा. राजा रघुवंशी के परिजनों ने मुंबई के फिल्म निर्देशक एसपी निंबायत को फिल्म बनाने की इजाजत दे दी है. इसकी घोषणा के लिए रघुवंशी के घरवालों ने अपने निवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था. 

Advertisement

मीडिया से बात करते हुए राजा रघुवंशी के भाइयों ने बताया,

डायरेक्टर एसपी निंबायत ने फिल्म बनाने को लेकर हम लोगों से चर्चा की थी. जिस पर हमने अपनी रजामंदी दे दी है. इस फिल्म में राजा के बचपन से लेकर हनीमून और मर्डर तक की कहानी होगी. डायरेक्टर एसपी निंबायत ने इससे पहले कबड्डी और लौट आओ पापा फिल्म बना चुके हैं.

Advertisement
Film on Sonam Raghuvanshi
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद लोग.

राजा रघुवंशी की हत्या का मामला फिलहाल कोर्ट में है. इस केस में आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिनमें से तीन को जमानत मिल गई है.

ये भी पढ़ें: 'हनीमून मर्डर': सोनम-राज ने रिलेशन कबूला, मेघालय पुलिस ने किए कई खुलासे

क्या है राजा रघुवंशी हत्याकांड?

11 मई 2025 को सोनम और राजा की शादी हुई थी. इसके बाद 23 मई को हनीमून के दौरान दोनों मेघालय में लापता हो गए. 2 जून को राजा रघुवंशी का शव एक गहरी खाई से बरामद किया गया. इसके हफ्ते भर बाद 9 जून को सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया. मामले की जांच के लिए मेघायल पुलिस ने SIT का गठन किया.

Advertisement

पुलिस ने सोनम के अलावा उसके कथित बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा और उसके तीन साथी- विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को मर्डर की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया. वहीं सबूत मिटाने के आरोप में तीन और गिरफ्तारियां हुई हैं, जिसमें रियल एस्टेट बिजनेसमैन सिलोम जेम्स भी शामिल है.

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के आधार पर बताया कि सोनम रघुवंशी अपनी शादी से खुश नहीं थी. वो अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा के साथ रहना चाहती थी. शादी के पहले भी उसने और राज ने कई योजनाएं बनाई थीं, जिससे राजा के साथ उसकी शादी को टाला जा सके. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने असम में राजा को मारने की योजना बनाई.

वीडियो: 'थाईलैंड जाना चाहता था बेटा', राजा रघुवंशी के पिता ने सोनम के बारे में क्या बताया?

Advertisement