कर्नाटक की एक गुफा में अपनी दो बेटियों के साथ मिली रूसी महिला (Russian Woman in Cave) को लेकर नई जानकारी सामने आई है. नीना कुटीना नाम की महिला गोकर्ण के पास एक गुफा में रह रही थीं. उनकी एक बेटी की उम्र छह साल और दूसरी की उम्र चार साल है. अब इस मामले में दोनों बच्चियों के पिता की जानकारी सामने आई है. इजरायली नागरिक ड्रोर गोल्डस्टीन ने दोनों बेटियों की संयुक्त कस्टडी की मांग की है. उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया है कि उनकी बेटियों को रूस न भेजा जाए.
'वो बच्चों का ब्रेनवॉश करती... ', गुफा में मिली रूसी महिला की कहानी तो कुछ और ही निकली
इजरायली नागरिक ने पिछले साल रूसी महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें उन्होंने बताया था कि जब वो नेपाल से वापस आए, तो नीना अपनी बेटियों के साथ गायब थीं. पूरी कहानी अब पता लगी है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 14 दिसंबर 2024 को गोल्डस्टीन ने गोवा के पणजी पुलिस स्टेशन में नीना की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके अनुसार, अक्टूबर 2017 में गोवा के अरम्बोल में दोनों की मुलाकात हुई थी. दोनों को प्यार हो गया. तब नीना के साथ उनके पिछले पार्टनर से हुए दो बेटे थे.
इजरायल से डिपोर्ट हुईं नीनागोल्डस्टीन, नीना के दो बेटों के साथ रहने लगे. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ समय बाद नीना उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगीं और उनसे पैसे ‘ऐंठने’ लगीं. मई 2018 में नीना इजरायल गई थीं लेकिन वीजा और दूसरे कागजों की कमी के कारण वो ज्यादा दिनों तक वहां रह नहीं पाईं. नीना को उनके बच्चों के साथ रूस डिपोर्ट कर दिया गया. उसके बाद वो यूक्रेन में रहने लगीं.
गोल्डस्टीन ने दावा किया कि नीना के बुरे व्यवहार के कारण वो उनसे दूरी बनाने लगे थे. लेकिन जून 2018 में उनके पास नीना का एक ईमेल आया. जिसमें उन्होंने कहा था कि वो गर्भवती हैं. इसके बाद यूक्रेन में रहते हुए उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया. मार्च 2019 में गोल्डस्टीन अपनी मां के साथ अपनी बेटी और नीना से मिलने यूक्रेन गए और वहां से उनकी मुलाकातें फिर से शुरू हो गईं. अपने बेटी के साथ नीना और गोल्डस्टीन कोस्टा रिका गए. लेकिन बाद में निजी कारणों से वो इजरायल लौट गए.
2020 में भारत लौंटी नीनाजनवरी 2020 में नीना और उनकी बेटी भारत आईं और गोवा में रहने लगीं. कुछ समय बाद, गोल्डस्टीन को पता चला कि नीना फिर से गर्भवती हैं और मई 2020 में उनकी दूसरी बेटी का जन्म हुआ. रूसी महिला ने दावा किया है कि उन्होंने अपनी इस बेटी को गोवा की एक गुफा में अकेले ही जन्म दिया था.
गोल्डस्टीन ने दावा किया कि उन्होंने मां और बच्चों को ‘आर्थिक मदद’ दी. उन्होंने कहा कि वो नीना के दुर्व्यवहार से बचने के लिए उस समय भारत नहीं आना चाहते थे.
दिसंबर 2021 में, गोल्डस्टीन अपनी बेटियों से मिलने भारत आए. उनका कहना है कि नीना बच्चों की पढ़ाई के बारे में कुछ नहीं सोच रही थीं. और उन्हें किसी स्कूल में भेजने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थीं. इजरायली नागरिक ने आरोप लगाया कि नीना धीरे-धीरे उनसे दूर रहने लगी और उनकी बेटियों को भी उनसे दूर रखने लगीं.
ये भी पढ़ें: 'एक बेटी गुफा में ही पैदा हुई', कर्नाटक में मिली रूसी महिला का दावा
2024 में बेटे की मौतगोल्डस्टीन ने पुलिस को बताया कि अक्टूबर 2024 में नीना के पिछले रिश्ते से हुए बड़े बेटे की एक दुर्घटना में मौत हो गई. नीना आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं, इसलिए उन्होंने आर्थिक मदद की पेशकश की और पणजी के एक होटल में उनके और उनके बच्चों के लिए एक कमरा बुक कर दिया. उन्होंने दावा किया कि जब वो होटल जाते थे, तो नीना अधिकतर समय उन्हें अपनी बेटियों से मिलने से रोकती थीं. और उन्हें उनसे दूर रहने के लिए ‘ब्रेनवॉश’ करती रहती थीं.
गोल्डस्टीन 6 नवंबर, 2024 को अपना वीजा रिन्यू कराने नेपाल गए थे, और जब 22 नवंबर को भारत लौटे, तो नीना गायब थीं. उन्होंने दावा किया कि नीना ने उनके कॉल का जवाब नहीं दिया. बाद में उन्हें पता चला कि नीना उनकी बेटियों को लेकर गोकर्ण चली गईं.
नीना को फिलहाल बेंगलुरु के एक डिटेंशन सेंटर में रखा गया है. जहां से उन्हें उनके देश भेजा जाएगा.
वीडियो: कर्नाटक के जंगल में गुफा में रह रही थी रूसी महिला, वीजा खत्म हुए 8 साल हो गए