Siddaramaiah Karnataka cm killed by meta Auto Translation Feature
'नहीं रहे CM सिद्धारमैया...', मेटा ने की बड़ी गलती, पता लगा तो कंपनी ने मांगी माफी
Karnataka के मुख्यमंत्री Siddaramaiah ने सोशल मीडिया कंपनी Meta के Auto Translation Feature पर आपत्ति जताई है. उन्होंने मेटा से अनुरोध किया कि जब तक यह सटीक नहीं हो जाता, तब तक वह अपनी कन्नड़ ऑटो-ट्रांसलेशन सुविधा को निलंबित कर दे.
Advertisement
मेटा के ऑटो ट्रांसलेशन टूल ने सिद्धारमैया को मृत घोषित कर दिया. (एक्स)
18 जुलाई 2025 (पब्लिश्ड: 18 जुलाई 2025, 12:53 PM IST)
मेटा (Meta) के ऑटो-ट्रांसलेशन टूल (Auto Translation Tool) ने बड़ी गलती कर दी. इस टूल ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) को मृत घोषित कर दिया. दरअसल मुख्यमंत्री के कार्यालय (CMO) ने सोशल मीडिया पर एक शोक संदेश पोस्ट किया. मेटा के टूल ने इसे ट्रांसलेट करते समय यह गड़बड़ कर दी. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस गड़बड़ी को लेकर मेटा से कड़ी आपत्ति जताई है.
कर्नाटक CMO ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वरिष्ठ अभिनेत्री बी सरोजा देवी के निधन पर एक श्रद्धांजलि पोस्ट शेयर किया. मूल पोस्ट कन्नड़ में था. मेटा के अंग्रेजी ऑटो ट्रांसलेशन ने इसके अनुवाद में लिखा,
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का कल निधन हो गया. उन्होंने बहुभाषी स्टार और वरिष्ठ अभिनेत्री बी. सरोजा देवी के पार्थिव शरीर के दर्शन किए और उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस गलती पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जिम्मेदारी से काम करने को कहा है. उन्होंने मेटा से अनुरोध किया कि जब तक यह सटीक नहीं हो जाता, तब तक वह अपनी कन्नड़ ऑटो-ट्रांसलेशन सुविधा को निलंबित कर दे.
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,
मेटा प्लेटफॉर्म का ऑटो ट्रांसलेशन टूल कन्नड़ कॉन्टेंट का गलत अनुवाद कर रहा है. यह तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहा है. और यूजर्स को गुमराह कर रहा है. आधिकारिक कम्यूनिकेशन के मामले में यह बेहद खतरनाक हो सकता है. मेरे मीडिया सलाहकार केवी प्रभाकर ने मेटा को औपचारिक रूप से पत्र लिखकर तत्काल सुधार करने का आग्रह किया है.
इंडिया टुडे
Advertisement
मेटा को भेजा ईमेल
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने मीडिया सलाहकार द्वारा मेटा को लिखे गए पत्र को भी शेयर किया है. इस पत्र में मेटा को कन्नड़ से अंग्रेजी अनुवाद की क्वालिटी बढ़ाने के लिए कन्नड़ भाषा के विशेषज्ञों के साथ काम करने की सलाह दी गई है. पत्र में कहा गया है,
हमने इस बात पर चिंता जाहिर की है कि कन्नड़ से अंग्रेजी ऑटो ट्रांसलेशन अक्सर गलत होता है. और कुछ मामलों में तो यह बहुत भ्रामक भी होता है. आधिकारिक बयान या मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण संदेशों के गलत अनुवाद से बेहद खराब मैसेज जाता है. कई बार लोगों को यह पता भी नहीं चलता कि वो जो पढ़ रहे हैं, वह मूल मैसेज नहीं ऑटो ट्रांसलेशन है.
मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार केवी प्रभाकर ने मेटा को अस्थायी तौर पर कन्नड़ से अंग्रेजी ट्रांसलेशन सर्विस को बंद करने की भी सलाह दी है. उन्होंने कहा कि जब तक यह सिस्टम सटीक अनुवाद करने में सक्षम नहीं हो जाए, तब तक इसको बंद कर देना चाहिए.
वीडियो: बेंगलुरू की भगदड़ पर क्या बोले कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया?