उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में कार की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई. बताया गया कि कार कानपुर की घाटमपुर सीट से अपना दल की विधायक सरोज कुरील की है. सरोज का कहना है कि उन्होंने कार अपने ड्राइवर को दी थी. घटना के बाद से कार ड्राइवर फरार है.
यूपी में विधायक की कार से बाइक सवार की टक्कर, मौत हो गई, गाड़ी में बीयर मिली है
Kanpur MLA Car Hits Bike Rider: पुलिस ने बताया कि कार पर विधायक पास का स्टिकर लगा हुआ था.अंदर बीयर के खाली पड़े कैन भी मिले. आशंका जताई गई है कि घटना के वक्त ड्राइवर नशे में हो सकता है.

आजतक की खबर के मुताबिक, कार ने पहले एक ई-रिक्शा को टक्कर मारी, फिर बाइक सवार को टक्कर मार दी. दुर्घटना रेलवे ओवरब्रिज वाली सड़क पर हुई. स्थानीय लोगों का कहना है कि टक्कर के बाद बाइक सवार युवक इस ओवरब्रिज से करीब 30 फीट नीचे सड़क पर गिर गया.
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी. एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची, तो लोग उसे एक निजी वाहन में अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक की पहचान आशु गुप्ता के रूप में हुई है. उसे एक स्थानीय BJP कार्यकर्ता का भाई बताया जा रहा है. पुलिस ने आशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हाइड्रा की मदद से कार को रास्ते से हटा लिया और उसे अपने कब्जे में ले लिया है. कार में विधायक पास का स्टिकर लगा हुआ था. रिपोर्ट के मुताबिक कार के अंदर बीयर के खाली पड़े कैन भी मिले. आशंका जताई गई है कि घटना के वक्त ड्राइवर नशे में हो सकता है.
ये भी पढ़ें- 'कार पार्क करते समय टायर पर बोतल रखना मत भूलना,' आपने भी ये सुना है?
मामले पर विधायक सरोज कुरील का भी रिएक्शन आया है. उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि गाड़ी उनका ड्राइवर चला रहा था. सरोज का कहना है कि ड्राइवर अपने माता-पिता को अस्पताल ले जाए और वापस अपने घर लाए, इसके लिए उन्होंने अपनी कार दी थी. आजतक की खबर के मुताबिक, विधायक ने कहा,
जब घटना हुई, तो मैं लखनऊ में थी. मुझे दुख है कि एक परिवार को अपना बेटा खोना पड़ा.
वहीं, उन्नाव के एसपी दीपक बकर का कहना है कि पुलिस आरोपी ड्राइवर की पहचान कर रही है. गाड़ी में बीयर के कैन भी मिले हैं, जिसका मतलब है कि गाड़ी ड्राइवर नशे में था. उसकी खोज जारी है. एसपी ने कहा कि सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है.
वीडियो: इस खिलाड़ी की सड़क दुर्घटना में मौत, फुटबॉल जगत के लोगों ने ऐसे किया याद