The Lallantop

जिम में मशीन चलाने को लेकर हुई कहासुनी, पंजाबी सिंगर ने पिस्टल दिखाकर धमकाया, हुए अरेस्ट

Punjabi Singher Gill Manuke Arrested: घटना मोहाली की एक जिम में 28 जुलाई को देर शाम हुई. यहां पंजाबी सिंगर जिम में वर्कआउट कर रहे थे. इसी दौरान गिल मनुके और जिम में वर्कआउट कर रहे अन्य शख्स के बीच कहासुनी हो गई. घटना का वीडियो भी आया है.

Advertisement
post-main-image
पंजाबी गायक गिल मनुके जिम में शख्स को हथियार से धमकाते हुए. (वीडियो ग्रैब)

पंजाबी सिंगर गिल मनुके (Gill Manuke) और उनके भाई को जिम में एक शख्स को पिस्टल दिखाकर धमकाने के लिए गिरफ्तार किया गया है. दोनों भाइयों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस भी दर्ज किया गया है. मनुके का जिम में एक शख्स को पिस्टल की नोक पर धमकाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. अब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है.

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना मोहाली के एक जिम में 28 जुलाई को देर शाम हुई. यहां पंजाबी सिंगर जिम में वर्कआउट कर रहे थे. इसी दौरान मनुके और जिम में वर्कआउट कर रहे अन्य शख्स के बीच कहासुनी हो गई. दोनों के बीच फसाद का कारण था, मशीन को पहले कौन यूज करेगा. 

सामने वाले शख्स ने भी सिंगर को जिम से बाहर आकर बात करने को कहा. इस पर सिंगर आग बबूला हो गए. फिर अपनी पिस्टल निकाली और शख्स को धमकाने लगे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में पंजाबी सिंगर बंदूक लहराते और चिल्लाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी दौरान जिम में मौजूद अन्य लोग स्थिति को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

उधर, पुलिस ने गिल और उनके भाई जसवंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ सोहना पुलिस स्टेशन में आपराधिक धमकी और अवैध हथियार रखने के आरोप में एक FIR दर्ज की गई है. गिरफ्तारी के वक्त पिस्तौल बरामद की गई है.

मोहाली सिटी-2 के डीएसपी हरसिमरन सिंह बल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, 

एक जिम का वीडियो वायरल हुआ है. पंजाबी सिंगर, उसके भाई और एक अन्य शख्स के बीच मशीन पर वर्कआउट करने को लेकर विवाद हुआ था. पंजाबी सिंगर ने शख्स को पिस्टल की दम पर धमकाया. सिंगर और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. 

Advertisement

दोनों को मोहाली की एक अदालत में पेश किया गया. आगे की जांच के लिए उन्हें एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. अधिकारी फिलहाल मामले में अहम सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं.  

वीडियो: तारीख: कहानी गैंगस्टर बिंदी जोहल की जो सीधे माथे पर गोली मारने की धमकी देता था

Advertisement