John Abraham की अपकमिंग फिल्म Tehran लंबे समय से लगातार पोस्टपोन हो रही थी. मगर अब इसका ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इसे देखकर एहसास हुआ कि मेकर्स ने सही समय लेकर फिल्म बनाई है. हालांकि ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज होगी. मगर इसके दमदार एक्शन, थ्रिल और देशभक्ति वाले एलिमेंट को देखकर लोग इसे थिएटर में रिलीज करने की मांग कर रहे हैं.
जॉन अब्राहम की 'तेहरान' का धांसू ट्रेलर आया, लोग बोले - "जॉन का कमबैक हो गया"
'तेहरान' के ट्रेलर में जॉन अब्राहम के डायलॉग उसके हाइलाइट हैं.

'तेहरान' एक जियोपॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर है. इसकी कहानी फिक्शनल जरूर है, मगर प्लॉट एक वास्तविक घटना से प्रेरित है. 2012 में दिल्ली स्थित इजरायली एम्बेसी के पास एक बम ब्लास्ट हुआ था. इसमें 4 लोग घायल हो गए थे. ट्रेलर की शुरुआत इसी ब्लास्ट से होती है. जांच के लिए ACP राजीव कुमार यानी जॉन अब्राहम को बुलाया जाता है. राजीव इसकी जांच के लिए निकल भी जाते हैं. मगर तभी ईरान, इजरायल और यहां तक कि इंडिया की एजेंसियां उनके पीछे पड़ जाती हैं. इसके बाद क्या कुछ होता है, आगे इसकी कहानी है.
इस ट्रेलर की सबसे खास बात इसकी कसी हुई एडिटिंग, कट-टू-कट एक्शन और बैकग्राउंड स्कोर है. फिल्म में मिशन है और इंटरनेशनल लोकेशन भी. इनके बीच ग्राउंडेड एक्शन 'एक्सट्रैक्शन' फिल्म जैसी वाइब देता है. ट्रेलर में जॉन का सीरियस अवतार खूब जमा है. देशभक्ति जॉनर में ये कोई उनका पहला काम नहीं. बावजूद इसके उन्हें देखकर लगता है मानो इस किरदार को बिल्कुल उनके हिसाब से गढ़ा गया हो. उनकी पर्सनैलिटी के हिसाब से ट्रेलर में दमदार डायलॉग्स भी जोड़े गए हैं. जैसे,
“जब एक सोल्जर दूसरे सोल्जर को मारता है, तो बात देश की होती है. लेकिन जब एक टेररिस्ट किसी की जान लेता है, तो बात बहुत पर्सनल हो जाती है.”
इसके अलावा एक और जगह अपने काम की वैल्यू बताते हुए जॉन कहते हैं,
"हमारा काम ही कुछ अजीब है. जब करते हैं तो किसी को फर्क नहीं पड़ता. और जब नहीं करते, तो सबको फर्क पड़ता है."
इंटरनेट पर भी हर तरफ जॉन के काम की तारीफ हो रही है. इस ट्रेलर की सबसे बड़ी हाइलाइट वही हैं. एक यूजर उनके पुराने कामों को याद करते हुए कमेंट करते हैं,
"'मद्रास कैफे', 'बाटला हाउस', 'रोमियो अकबर वॉल्टर', 'डिप्लोमैट', 'फोर्स', 'परमाणु' और अब 'तेहरान'. जॉन सर हमें हमेशा अच्छी फिल्में देते आए हैं."

'तेहरान' 14 अगस्त को रिलीज हो रही है. इसी दिन ऋतिक रोशन और जूनियर NTR स्टारर 'वॉर 2' भी आएगी. दोनों फिल्मों की तुलना करते हुए देबाशीष ने लिखा,
"'वॉर 2' से कहीं बेहतर. ये फिल्म थिएटर रिलीज डिजर्व करती है."

इस प्रोजेक्ट को मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. जॉन के अलावा इसमें मानुषी छिल्लर, नीरू बाजवा और मधुरिमा तुली भी नजर आ रही हैं. ‘तेहरान’ को अरुण गोपालन ने डायरेक्ट किया है. जबकि स्क्रीनप्ले लिखने का काम रितेश शाह और आशीष पी वर्मा ने किया है.
वीडियो: विवेक अग्निहोत्री ने जॉन अब्राहम को औसत एक्टर क्यों बताया?