The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Auto
  • Car Tips Put Bottle on Tyres When Parked fact check tricks in hindi

'कार पार्क करते समय टायर पर बोतल रखना मत भूलना,' आपने भी ये सुना, तो मतलब जान लीजिए

Car Tips: कार से जुड़ी कई टिप्स और ट्रिक्स के बारे में आपने भी सुना होगा. अब ऐसी ही एक ट्रिक है जो कहती है कि कार को पार्क करते समय टायर पर बोतल रख दें. ये ट्रिक काम कैसे करती हैं, बस वो ही जानते हैं.

Advertisement
Put a Bottle on Tyres When Parked,bottle on tyres, car tips
टायर के बीच में पानी की बोतल रखने का मतलब जान लीजिए. (फोटो-सोशल मीडिया)
pic
रितिका
30 जुलाई 2025 (Published: 11:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'कार टिप्स, कार हैक्स, कार गैजेट्स' ऐसे टाइटल के साथ आपने कई आर्टिकल या वीडियो देखे होंगे. ये टिप्स कई बार कार काम के भी होते हैं और कई बार 'बे-कार' भी होते हैं. हम ऐसा क्यों कह रहे हैं? इसके पीछे भी एक वजह है. सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते हुए आपने भी शायद कोई वीडियो या तस्वीर देखी होगी. जिसमें बताया गया होगा कि कार पार्क करते समय टायरों पर पानी की बोतल लगानी चाहिए.

जो ये देखता है, उसके मन में तमाम सवाल आने लगते हैं, जैसे- भाई इस ट्रिक से क्या टायर पंचर नहीं होगा? क्या इस ट्रिक से कार आगे की तरफ नहीं भागेगी? ये हाल आपका ही नहीं, बल्कि हमारा भी है. जब हमने भी इसे देखा, तो शुरुआत में तो हमें भी समझ नहीं आया कि भाई आखिर ये ट्रिक क्या काम करती हैं.

फिर ये क्यों कहा गया है कि कार पार्क करते समय हमेशा टायर पर पानी की बोतल रखनी चाहिए. अब सीधे तौर पर बताएं तो ‘इस ट्रिक का मतलब है कि इसका कोई मतलब ही नहीं है.’ अब भी समझ नहीं आया तो तफ्सील से समझ लीजिए.

कोई लॉजिक नहीं, सिर्फ मार्केटिंग है

ये सिर्फ एक बेतुकी ट्रिक है. सोशल मीडिया पर अगर आपने भी ऐसी कोई तस्वीर देखी है, तो ये सिर्फ मार्केटिंग का एक तरीका है. कंपनियां मुनाफा कमाने के लिए ऐसे क्लिकबेट ऐड्स बना रही हैं. जैसा कि एक कंपनी ने ऐड बनाया, जिसमें पानी की बोतल टायर पर रखी है. इसके साथ लिखा हुआ है कि कार पार्क करते समय पानी की बोतल अपने टायर के बीच में रख दें.    

अब इस फैक्ट की सच्चाई सामने लाने का ठेका Snopes.com ने उठाया.  उन्होंने बताया कि इस ट्रिक को समझने के लिए उन्होंने ऐड पर क्लिक किया. इसके बाद एक वेबसाइट पर 50 पेज का स्लाइडशो आर्टिकल खुल गया. उन्होंने नीचे तक सारे पन्ने पढ़ डाले. इस बीच उन्हें और जानकारी तो मिली. लेकिन टायर पर पानी की बोतल रखने का अर्थ समझ नहीं आया. 

इसके बाद आखिर में पता लगा कि टायर पर पानी की बोतल फंसाने का कोई फायदा नहीं है. इससे अगर किसी का फायदा है, तो वो सिर्फ वेबसाइट का है. क्योंकि ये ट्रिक समझने के लिए लोग 50 पन्नों के आर्टिकल को नीचे तक पढ़ लेते हैं. वो जितनी देर आर्टिकल पर रुकते हैं, उतना ही मुनाफा वेबसाइट को होता है. 

पानी की बोतल और चोर का मुनाफा

बाकी, पानी की बोतल टायर में लगाने से जुड़ा एक स्कैम भी है. अक्सर सोशल मीडिया पर इस स्कैम से जुड़ी बात भी होती रहती है. दरअसल, टायर पर बोतल रखना चोरों की ट्रिक मानी जाती है. दावा किया जाता है कि जब किसी व्यक्ति की कार पार्किंग में खड़ी होती है, तो चोर पानी की बोतल टायर के बीच लगा देते हैं. फिर जब गाड़ी का मालिक कार स्टार्ट करके उसे थोड़ा ही चलाता है, तो कुछ चटकने की आवाज आती है. 

ये भी पढ़ें: बड़ी इंश्योरेंस कंपनी को भनक न लगी, कोई 80 हजार कस्मटर्स को कार की जगह बाइक इंश्योरेंस बेच गया

जब वो बाहर आकर देखता है, तो उसे अपने टायर के पास बोतल लगी मिलती है. अब वो इतने बोतल हटाता है, इतने में चोर कार से जरूरी सामान लेकर फरार हो जाते हैं. या फिर कार ही चालू कर रफूचक्कर हो जाते हैं. अब कोई चटकने की आवाज का पता लगाने तक कार को क्यों लॉक करेगा. बस इसी का फायदा चोर उठा लेते हैं.

मगर इसका भी लब्बोलुआब यही है कि इस दावे को बोला तो खूब जाता है, लेकिन ऐसा किसी के साथ हुआ हो, ऐसी कोई खबर नहीं आई. आखिर में एक बात को गांठ बांध लें कि इंटरनेट पर बताई गई हर एक जानकारी पर अमल करना ठीक नहीं है, क्योंकि हर जानकारी सही नहीं होती है.
 

वीडियो: पानी में लापता लड़की के बारे में बता रहा था रिपोर्टर, पैर के नीचे आ गई लाश

Advertisement