The Lallantop

रील बनाने के लिए चलती ट्रेन के यात्री को मारा, बिहार का ये वीडियो हैरान से ज्यादा परेशान करेगा

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के अनुसार ये हमला सोशल मीडिया रील बनाने के लिए किया गया था.

Advertisement
post-main-image
RPF ने लोगों को ऐसे स्टंट करने से आगाह किया है, जिससे दूसरों की जान जोखिम में पड़ सकती है. (फोटो- स्क्रीनग्रैब)

बिहार के भोजपुर जिले में कथित तौर पर रील बनाने के लिए दो युवकों ने चलती ट्रेन में बैठे यात्री पर डंडे से हमला कर दिया (Bihar men attack train passengers for reel). इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. RPF ने मामला सामने आते ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

मामला भोजपुर जिले के नगरी हॉल्ट के पास का है. वीडियो में एक युवक ट्रेन के गेट के पास मौजूद एक यात्री पर बिना किसी कारण हमला करता दिखाई दे रहा है. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के अनुसार ये हमला सोशल मीडिया पर एक रील बनाने के लिए किया गया था. अधिकारियों ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान उजागर नहीं की गई है और उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है. 

RPF ने लोगों को ऐसे स्टंट करने से आगाह किया है, जिससे दूसरों की जान जोखिम में पड़ सकती है. रेलवे पुलिस ने X पर लिखा,

Advertisement

"बिहार के नगरी हॉल्ट के पास ट्रेन क्रॉसिंग के दौरान एक वायरल वीडियो में यात्रियों पर हमला करने के आरोप में आरपीएफ ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. एफआईआर दर्ज की गई है, अन्य की तलाश की जा रही है. जांच जारी है."

अधिकारियों ने कहा कि इस वीडियो में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस भविष्य में इस तरह की हरकतों को रोकने के लिए विस्तृत कार्रवाई कर रही है.

उधर इंटरनेट पर लोगों ने इसी वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. द ग्रेट इंडिया नाम के अकाउंट से लिखा गया,

Advertisement

“नगरी हॉल्ट के पास यात्रियों पर हमला करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार करके आरपीएफ ने सराहनीय काम किया है. उम्मीद है जांच में इस हिंसक घटना में शामिल अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी होगी.”

एक अन्य यूजर ने लिखा,

“ये मस्ती नहीं, अपराध है और इन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.”

सोशल मीडिया पर रील्स बनाने की होड़ में लोग अक्सर खतरनाक और गैर-कानूनी हरकतों को अंजाम देते हैं. इस घटना ने समाज में ऐसी प्रवृत्ति पर रोक लगाने की जरूरत को रेखांकित किया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो सोशल मीडिया पर हिट होने के लिए ऐसी हरकतें करने से बचें जो दूसरों की जान और सुरक्षा को खतरे में डालें.

वीडियो: सोशल लिस्ट: 28 जुलाई तक खतरा! इस ट्रेंड के पीछे क्या पाखंड?

Advertisement