The Lallantop

सिम को ई-सिम कार्ड में बदला, उड़ा दिए 1.26 करोड़ रुपये, पीड़ित को खबर तक न लगी

Kanpur News: पीड़ित का कहना है कि उन्हें किसी कॉल या मैसेज के जरिए उनके सिम को ई-सिम में बदले जाने की जानकारी नहीं दी गई और बैंक खाते से पैसे गायब हो गए. पुलिस जांच कई बातें सामने आई हैं.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
author-image
सिमर चावला

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में साइबर अपराधियों ने एक कारोबारी से 1.26 करोड़ रुपये चुरा लिए. अपराधियों ने साइबर ठगी का नया तरीका खोज निकाला है. उन्होंने कारोबारी के सिम को पहले ई-सिम में बदला और फिर उनके बैंक अकाउंट से सारे पैसे उड़ा लिए. अपराधियों ने मुंबई के बैंक में पैसे ट्रांसफर किए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पीड़ित मोकम सिंह ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया है कि उन्हें किसी कॉल या मैसेज के जरिए ये जानकारी नहीं दी गई कि उनके सिम को ई-सिम में बदला जा रहा है और बैंक खाते से पैसे गायब हो गए.

पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा और आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. डीसीपी क्राइम एस. एम. कासिम आबिदी ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. आरोपियों के बैंक खाते को सीज कर दिया गया है. आगे की जांच के लिए कई टीमों को लगाया गया है.

Advertisement

डीसीपी ने कहा कि लोगों को अब अतिरिक्त सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि साइबर ठग अब ई-सिम से जुड़ी जानकारियों के जरिए भी धोखाधड़ी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अनजान कॉल या लिंक पर अपनी निजी जानकारी, ओटीपी या सिम से संबंधित जानकारी नहीं देनी चाहिए. डीसीपी ने बताया कि आजकल साइबर अपराधी नए-नए तरीके अपना रहे हैं. ऐसे में जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है.

सिम और ई-सिम का चक्कर क्या है?

ई-सिम सामान्य सिम कार्ड से अलग होता है. दरअसल, ये कोई भौतिक सिम कार्ड नहीं होता. ये एक वर्चुअल सिम होता है. यानी कि मोबाइल में कोई कार्ड लगाने की जरूरत नहीं पड़ती. बस मोबाइल के सेटिंग्स के जरिए सिम ऑपरेटर से कनेक्ट करना होता है और सिम चालू हो जाता है. वैसे तो ये प्रोसेस जटिल होता है. सिम को ई-सिम कार्ड में बदलने के लिए क्यूआर कोड या OTP और अन्य जानकारियों की जरूरत पड़ती हैं, लेकिन किसी तरह साइबर अपराधी इसका तोड़ निकाल लेते हैं. और एक बार जब किसी के ई-सिम का एक्सेस, साइबर ठगों तक पहुंच जाता है, तो उस नंबर पर भेजे गए सारे मैसेज और कॉल सीधे अपराधियों तक पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ें: वाट्सऐप पर शादी का कार्ड आया, लिखा था- आइएगा जरूर, क्लिक करते ही अकाउंट से लाखों रुपये गायब

Advertisement
पैसे बचाने हैं तो तुरंत शिकायत दर्ज कराएं

ठगी या इस तरह से सिम के ई-सिम बदले जाने की आशंका होते ही, सबसे पहले मोबाइल ऑपरेटर से संपर्क कर सिम कार्ड को ब्लॉक कराना चाहिए. और इसके तुरंत बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए. बैंक से संपर्क कर ट्रांजैक्शन को भी रोक देना चाहिए. पुलिस से शिकायत करने या बैंक से संपर्क करने में देरी का मतलब है कि ठग आसानी से बच सकते हैं. साइबर अपराधी बैंक ट्रांजैक्शन के फुटप्रिंट से बचने के लिए पैसों को पहले कई खातों में घुमाते हैं. इसलिए जितनी जल्दी शिकायत की जाएगी, पैसों की रिकवरी की संभावना भी उतनी ज्यादा होगी.

वीडियो: लापता लोगों की तस्वीर भेजकर हो रही साइबर ठगी

Advertisement