दिल्ली मेट्रो में यात्रियों को निशाना बनाने वाली महिला जेबकतरों के एक गैंग को गिरफ्तार किया गया है. एक व्यक्ति ने कथित तौर पर उन्हें अपना बैग चुराते रंगे हाथों पकड़ लिया. जिसके बाद इस गैंग की पूरी कहानी खुली. 40 साल की मुख्य आरोपी लक्ष्मी के खिलाफ चोरी के 13 पुराने मामले दर्ज हैं. पुलिस ने मुख्य आरोपी लक्ष्मी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसकी तीन साथियों संजना (22), संध्या (20) और जाह्नवी (22) को जमानत पर रिहा कर दिया है. ये सभी शादीपुर की कठपुतली कॉलोनी की रहने वाली हैं.
दिल्ली का महिला जेबकतरा गैंग अरेस्ट, एक मेट्रो यात्री ने ऐसी सूझबूझ दिखाई, सब पकड़ी गईं
Delhi Metro News: पुलिस ने ये कार्रवाई राजेंद्र चौहान नाम के यात्री की शिकायत के आधार पर की. राजेंद्र ने बताया था कि पिंक लाइन पर लाजपत नगर और मजलिस पार्क के बीच यात्रा करते समय उनके बैग से नकदी चोरी की जा रही थी. इसी दौरान उन्होंने बड़ी सूझबूझ से महिला चोर को पकड़वा दिया.


इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, पुलिस ने ये कार्रवाई राजेंद्र चौहान नाम के यात्री की शिकायत के आधार पर की. राजेंद्र ने बताया था कि पिंक लाइन पर लाजपत नगर और मजलिस पार्क के बीच यात्रा करते समय उनके बैग से नकदी चोरी की जा रही थी. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,
शिकायतकर्ता को लगा कि मेट्रो में खड़े होने के दौरान कोई उसके बैग में हाथ डाल रहा है. उसने सूझबूझ दिखाते हुए उस इंसान को पकड़ लिया और चिल्लाने लगा. इससे अन्य यात्रियों का ध्यान उसकी तरफ गया और जब मेट्रो निज़ामुद्दीन सराय काले खां स्टेशन पर रुकी, तो उन्होंने आरोपी महिला को भागने से रोक लिया.
जांच टीम ने बताया कि ये महिलाएं एक ग्रुप के रूप में काम करती थीं और व्यस्त समय में भीड़-भाड़ वाली मेट्रो ट्रेनों में जाती थीं. फिर भीड़ वाले डिब्बों में जाकर असुरक्षित यात्रियों की पहचान करती थीं. इसके बाद, यात्रियों के ध्यान भटकने का फायदा उठाकर बैग से नकदी और गहने जैसी कीमती चीजें चुरा लेती थीं. और अगले स्टेशन पर तेजी से उतर जाती थीं.
ये भी पढ़ें- इस शहर की मेट्रो में हेडफोन लगाना जरूरी, नहीं लगाया तो देने होंगे 1 लाख रुपये
पुलिस ने बताया कि अब तक चोरी की गई करीब 2,000 रुपये की नकदी बरामद की गई है. इसके अलावा, कई सामान भी मिले हैं. पुलिस के मुताबिक, लक्ष्मी मज़दूरी करती है. लेकिन उसका आपराधिक रिकॉर्ड पुराना है और वो बार-बार चोरी की वारदातों को अंजाम देती है. वो पहले भी दिल्ली के विभिन्न मेट्रो और स्थानीय पुलिस थानों में दर्ज कम से कम 13 चोरी के मामलों में शामिल रही है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी लक्ष्मी को अदालत में पेश किया गया है. उसके साथियों के पते और पृष्ठभूमि की पुष्टि के लिए छापेमारी की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ नेहरू प्लेस मेट्रो पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) (चोरी), 317(2) (चोरी की संपत्ति प्राप्त करना या उसमें सौदा करना), 112 (छोटा संगठित अपराध) और धारा 3(5) (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
वीडियो: पड़ताल: दिल्ली में बीजेपी के जीतते ही मेट्रो का किराया बढ़ा? सच्चाई ये है