The Lallantop

DBS बैंक के पूर्व CEO 'पीयूष गुप्ता' के साथ फोटो खिंचाकर झूम उठी महिला, फिर आया असली पीयूष गुप्ता का कॉमेंट

जैसा ओशो ने कहा है- गलतफहमी कोई पाप नहीं. हो जाती है. बाद में दूर भी हो जाती है. जैनी की भी हुई. उनकी गलतफहमी खुद पीयूष गुप्ता ने दूर की. लेकिन ये पीयूष गुप्ता वो 'पीयूष गुप्ता' नहीं थे जिनके साथ जैनी ने तस्वीर खिंचाई थे.

post-main-image
जैनी हुजिक की सोशल मीडिया पोस्ट इन दिनों चर्चा में है. (तस्वीर-linkedin)

सिंगापुर की एक महिला जैनी हुजिक की सोशल मीडिया पर चर्चा है. वजह है उनकी एक पोस्ट. इसमें उन्होंने बताया था कि हाल ही में इंडोनेशिया के बाली में छुट्टियां मनाने के दौरान एक कैफे में उनकी मुलाकात ‘डेवलपमेंट बैंक ऑफ सिंगापुर (DBS) बैंक के पूर्व CEO पीयूष गुप्ता’ से हुई. जैनी ने इस मुलाकात को बड़े ही प्रेरणादायक अंदाज में पेश किया. बताया कि कैसे उन्होंने बैंकिंग, लीडरशिप पर उनके साथ लंबी बातचीत की. वो पीयूष गुप्ता से मिलकर इतनी खुश थीं कि उनके साथ तस्वीर लेने और उसे पोस्ट करने से खुद को रोक नहीं पाईं. दुनिया को बता दिया कि देखो ‘द पीयूष गुप्ता’ के साथ मेरी तस्वीर.

जैनी हुजिक ने लिंक्डइन पर एक फोटो पोस्ट किया. इसके कैप्शन में लिखा,

"एशिया के सबसे सम्मानित CEO से मुलाकात इंडोनेशिया के एक कैफे में हो जाएगी. यह मैंने कभी नहीं सोचा था. मैंने कमरे में नजर दौड़ाई और सोचा, अरे! यह तो पीयूष जैसे लग रहे हैं. मैं इसी बात का पता लगाने उनके पास चली गई. और वाकई वही थे. पीयूष गुप्ता, DBS बैंक के पूर्व CEO. सहज. शांत. पूरी तरह से विनम्र. इस दौरान उनका आत्मविश्वास मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित कर गया."

पीयूष गुप्ता
जैनी हुजिक

लेकिन जैसा ओशो ने कहा है- गलतफहमी कोई पाप नहीं. हो जाती है. बाद में दूर भी हो जाती है. जैनी की भी हुई. उनकी गलतफहमी खुद पीयूष गुप्ता ने दूर की. लेकिन ये पीयूष गुप्ता वो 'पीयूष गुप्ता' नहीं थे जिनके साथ जैनी ने तस्वीर खिंचाई थे. ये असली पीयूष गुप्ता थे. असली से मतलब, वाकई में DBS बैंक के पूर्व सीईओ पीयूष गुप्ता. उन्होंने जैनी हुजिक के पोस्ट पर कॉमेंट करके बताया कि वो जिस शख्स को पीयूष गुप्ता समझ रही हैं, असल में वो कोई और है.

कहानी में आए इसी ट्विस्ट ने जैनी के पोस्ट को चर्चा में ला दिया. हुआ ये कि वायरल पोस्ट 'असली' पीयूष गुप्ता तक पहुंच गई. उन्होंने पोस्ट पढ़ी और जवाब दिया, ‘माफ कीजिए आपको भ्रमित करने का मेरा कोई इरादा नहीं था. वह व्यक्ति मैं नहीं था.’ 

पीयूष गुप्ता
पीयूूष गुप्ता

इसके बाद लोगों ने जैनी के दावे पर सवाल उठाना शुरू कर दिया. सब सोच में पड़ गए कि अगर कॉमेंट करने वाला शख्स असली पीयूष गुप्ता है तो बाली में जिसने जैनी जी से बातें कीं, वो कौन था. कुछ लोग जैनी के इरादों पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि जैनी को सब पता था, लेकिन उन्होंने पब्लिसिटी स्टंट के तहत जानूबझकर किसी और को पीयूष गुप्ता बताकर तस्वीर पोस्ट की.

वहीं कुछ ने जैनी के पोस्ट पर यकीन कर लिया. ग्रेस योह नाम की एक यूजर ने कॉमेंट किया, "ये क्या था. इतना सीधापन मुझ में ना आए."

पीयूष गुप्ता
Grace Yeoh

बता दें कि पीयूष गुप्ता ने नवंबर 2009 से मार्च 2025 तक DBS समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और निदेशक के रूप में कार्य किया था.

वीडियो: लंदन से सिंगापुर जा रही फ्लाइट में टर्बुलेंस आया, एक यात्री की मौत