The Lallantop

प्रशांत किशोर को गाड़ी से टक्कर लगी, इलाज के लिए पटना ले जाया गया

रोड शो के दौरान भारी भीड़ जुटी थी. प्रशांत किशोर अपनी गाड़ी से बाहर झुककर समर्थकों का अभिवादन कर रहे थे. कार्यक्रम स्थल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई थी. इसी दौरान भीड़ में धक्का-मुक्की हुई. एक वाहन ने किशोर को हल्के से टक्कर मार दी. टक्कर की वजह से उनकी पसली चोटिल हो गई.

Advertisement
post-main-image
जन सुराज पार्टी के नेताओं ने बताया कि वो समर्थकों से मिलने के लिए गाड़ी से बाहर झुके थे. इस दौरान ये हादसा हुआ. (फोटो- X)

जन सुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर को बिहार के आरा में एक रोड शो के दौरान चोट लग गई (Prashant Kishor injured). 18 जुलाई को प्रशांत किशोर अपनी 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इसी दौरान भीड़ में धक्का-मुक्की हुई. दावा है कि एक वाहन से उन्हें हल्की सी टक्कर लग गई. बताया गया है कि इससे उनकी पसली में चोट आई है.

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक रोड शो के दौरान भारी भीड़ जुटी थी. प्रशांत किशोर अपनी गाड़ी से बाहर झुककर समर्थकों का अभिवादन कर रहे थे. कार्यक्रम स्थल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई थी. इसी दौरान भीड़ में धक्का-मुक्की हुई. एक वाहन ने किशोर को हल्के से टक्कर मार दी. टक्कर की वजह से उनकी पसली चोटिल हो गई.

चोट लगने के बाद, कथित तौर पर उन्हें पसलियों में तेज दर्द हुआ. उन्हें सभा को संबोधित किए बिना ही एक इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां से किशोर को बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. जन सुराज पार्टी के नेताओं ने बताया कि वो समर्थकों से मिलने के लिए गाड़ी से बाहर झुके थे. इस दौरान ये हादसा हुआ.

Advertisement

प्रशांत किशोर की 'बिहार बदलाव यात्रा' बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों का हिस्सा है. उनकी पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है. ये यात्रा बिहार में शिक्षा, रोजगार और प्रशासनिक सुधारों पर केंद्रित है. प्रशांत किशोर ने हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना की थी. उन्होंने नीतीश कुमार के मुफ्त बिजली के वादे को प्रचार स्टंट बताया था. किशोर का दावा है कि बिहार में नवंबर के बाद नया मुख्यमंत्री होगा.

इस घटना से पहले, जन सुराज पार्टी ने 'स्कूल बैग' को अपने चुनाव चिह्न के रूप में चुना. ये चिह्न उनकी शिक्षा और रोजगार पर जोर देने वाली नीतियों को दर्शाता है. पार्टी ने बिहार के चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में हिस्सा लिया था. हालांकि, इन उपचुनावों में उन्हें कोई सीट नहीं मिली. प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि उनकी पार्टी 2025 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी.

Advertisement

वीडियो: क्या फिर पलटेंगे Nitish Kumar? Prashant Kishore ने क्या दावा कर दिया?

Advertisement