The Lallantop

ऐप पर शिकायत की तो पैंट्री कर्मी ने यात्री को पीटा, फिर रेलवे ने जो कार्रवाई की, हमेशा याद रहेगी

इस घटना का वीडियो 7 मई को पोस्ट किया गया. वीडियो में कई लोग जिन्हें पैंट्री कर्मचारी बताया जा रहा है, वो ट्रेन के डिब्बे में घुसते हुए दिख रहे हैं. ये लोग थर्ड एसी की बर्थ पर आराम कर रहे यात्री से भिड़ते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.

post-main-image
कंपनी पर 5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. (फ़ोटो - सोशल मीडिया)

रेलवे ने हेमकुंट एक्सप्रेस (Hemkunt Express) के वेंडर के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म कर दिया है. क्योंकि वेंडर के कैटरिंग (खानपान संभालने वाले) स्टाफ का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें कथित तौर पर वो एक यात्री के साथ मारपीट कर रहे हैं.

भारतीय रेलवे कैटरिंग और पर्यटन निगम (IRCTC) ने ‘होटल राजस्थान’ के साथ अपने कैटरिंग कॉन्ट्रैक्ट को तत्काल प्रभाव से ख़त्म कर दिया है. द हिंदू की ख़बर के मुताबिक़, IRCTC ने 8 मई, 2025 को एक बयान जारी किया. इसमें बताया कि कंपनी पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. वहीं, कठुआ के राजकीय रेलवे पुलिस (RPF) ने इस सिलसिले में एक एफआईआर भी दर्ज की है.

मामला क्या है?

एक यूट्यूब चैनल 'मिस्टर विशाल' पर इस घटना का वीडियो 7 मई को पोस्ट किया गया. वीडियो में कई लोग जिन्हें पैंट्री कर्मचारी बताया जा रहा है, वो ट्रेन के डिब्बे में घुसते हुए दिख रहे हैं. ये लोग थर्ड एसी की बर्थ पर आराम कर रहे यात्री से भिड़ते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो में कहा गया है कि पवन कुमार नाम के वेंडर ने ‘आपराधिक तरीक़े’ से काम किया. जिससे भारतीय रेलवे की इमेज ख़राब हुई है. ट्रैवल व्लॉगर विशाल शर्मा ने दावा किया कि ये घटना तब हुई, जब उन्होंने भोजन और पानी के लिए ज़्यादा पैसे लेने की शिकायत दर्ज कराई.

विशाल ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया. इसमें उन्होंने बताया कि कैसे लोगों के एक ग्रुप ने उन पर हमला किया और उनके कपड़े फाड़ दिए. उन्होंने दावा किया कि रेलमदद ऐप (RailMadad app) पर उनकी शिकायत के बदले ये हरकत की गई है.

सीट पर कब्जा, गंदगी और बवाल... ये ऐप डाउनलोड कीजिए, रेलवे वाले दौड़े चले आएंगे!

उन्होंने कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि पानी की बोतल के लिए 20 रुपये वसूले गए, जबकि उस पर क़ीमत 15 रुपये लिखी थी. उनसे कथित तौर पर कॉफ़ी और नूडल्स के लिए भी ज़्यादा पैसे लिए गए.

वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग चिल्लाकर कह रहे हैं- ‘नीचे आओ, नीचे आओ, बुला रहे हैं.’ लेकिन विशाल शर्मा ने इससे इनकार कर दिया. उनका कहना था कि उन्होंने ज़्यादा पैसे लेने के बारे में शिकायत दर्ज करने के अलावा कुछ भी नहीं किया है.

irctc
रेलवे ने भी कार्रवाई की बात कही थी.

IRCTC के कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म करने से पहले रेलवे ने भी कार्रवाई की बात कही थी. इसमें कहा गया था कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. जांच के नतीजों के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: फ्लाइट इतनी लेट हुई कि जहाज़ के बगल में पालथी मारकर खाना खाते दिखे पैसेंजर, वीडियो वायरल