The Lallantop

'हम करेंगे पाकिस्तान आर्मी का शिकार' बलूचिस्तान के Khan of Kalat का एलान, टू फ्रंट वॉर में घिरे शरीफ?

Khan of Kalat On India-Pakistan: अमीर अहमद सुलेमान दाऊद ने कहा कि पाकिस्तान सेना के लोग वर्दी वाले आतंकवादी हैं. वे उनका शिकार ज़रूर करेंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मदद की अपील भी की.

Advertisement
post-main-image
बलूचिस्तान के खान ऑफ कलात अमीर अहमद सुलेमान दाऊद. (वीडियो ग्रैब)

एक तरफ जहां पाकिस्तान भारत (Pakistan Attack On India) पर हमले कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ उसी के कब्ज़े वाले बलूचिस्तान के लड़ाके पाकिस्तानी सेना को निशाना बना रहे हैं. इस बीच इंडिया टुडे से जुड़ी गीता मोहन ने बलूचिस्तान के खान ऑफ कलात (Khan of Kalat) अमीर अहमद सुलेमान दाऊद (Amir Ahmed Suleman Daud) का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू किया है. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सेना के लोग वर्दी वाले आतंकवादी हैं. वे उनका शिकार ज़रूर करेंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मदद की अपील भी की. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
“पाकिस्तान मिलिट्री कॉन्ट्रैक्ट वाला देश”

बताते चलें कि खान ऑफ कलात पूर्व के समय में बलूचिस्तान रियासत के शासक को कहा जाता है. फिलहाल अमीर अहमद दाऊद इस पद पर हैं और लंदन में रह रहे हैं. इंटरव्यू के दौरान उनसे भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर सवाल किया गया. इस पर उन्होंने कहा,

पाकिस्तान को एक देश नहीं माना जा सकता. वह मिलिट्री कॉन्ट्रैक्ट वाला देश है. शुरू से ही वह एक फर्ज़ी देश रहा है. पाकिस्तान एक ऐसे देश है जहां से सिर्फ आतंकवाद पैदा होता है.

Advertisement
पाकिस्तान में सभी जातीय समूह परेशान

खान ऑफ कलात ने बताया कि पाकिस्तान में सभी जातीय समूह वर्दीधारी आतंकवादियों से परेशान है. पाकिस्तान की सेना को वर्दीधारी आतंकवादी बताते हुए उन्होंने कहा

कुछ दिनों पहले उनके खुद के रक्षा मंत्री ने एक इंटरव्यू में माना था कि वे 40-45 साल से आतंकवाद को पाल-पोस रहे हैं. अगर आप पाकिस्तान की स्थिति देखें तो कोई भी जातीय समूह (Ethnic Group), फिर चाहे वे बलूच हों, पश्तून हों, कराची में उर्दू बोलने वाले लोग हों, सिंधी हों, आज़ाद कश्मीर के लोग हों, गिलगित बल्तिस्तानी के लोग हों, कोई भी इस आतंकवादी सेना से सुरक्षित नहीं है. 

Balochistan Attack
6 मई को बलूचिस्तान में पाकिस्तानी आर्मी के वाहन पर हमला. (फोटो- इंडिया टुडे)
पाकिस्तान में आंतरिक संकट

खान ऑफ कलात अमीर से पाकिस्तान के आंतरिक संकट को लेकर भी सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि आंतरिक तौर पर बलूचिस्तान के साथ विवाद और बाहरी तौर पर भारत के साथ तनाव, क्या पाकिस्तान टूट की तरफ आगे बढ़ रहा है? इस पर दाऊद ने कहा,

Advertisement

पाकिस्तान जैसे फेक स्टेट के बनने की शुरुआत से ही बलूचिस्तान इसके खिलाफ रहा है. पश्तूनों ने इन वर्दीधारी आतंकवादियों की वजह से बीते 25 सालों में उन्होंने भी अपने 1400 से ज़्यादा लोग खोए हैं. उर्दू बोलने वालों की बात करें तो बीते 15-20 वर्षों में उन्होंने भी महिलाओं, बुजुर्गों और जवान लोगों को खोया है.

वह आगे कहते हैं, “बीते क़रीब एक दशक से ज़्यादा समय से बलूच, पश्तून, कश्मीरी, सिंधी, पंजाबी, गिलगित तक के लोग पाकिस्तान की सेना के खिलाफ लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. यहां तक की पाकिस्तान के मौलवी भी खुलेआम पाकिस्तानी सेना का विरोध कर रहे हैं. पूरी दुनिया में पाकिस्तानी सेना की इकलौती ऐसी है जो खुद के नागरिकों को ही मार रही है. उनका दमन कर रही है.”

आसिम मुनीर पर क्या बोले

दाऊद ने आसिम मुनीर पर भी टिप्पणी की. उन्होंने बताया कि कैसे उनके आने के बाद चीज़ें बदलीं. उन्होंने कहा कि आसिम मुनीर के आर्मी प्रमुख बनने के बाद पाकिस्तान में काफी चीज़ें बदलीं. सेना से कई सौ लोगों ने इस्तीफे दिए. कई हज़ार लोगों ने सेना से रिटायरमेंट लिया. दरअसल आर्मी चीफ को लगता है कि पाकिस्तान की सेना उनकी घर की है.

भारत को दोष देने पर क्या कहा  

खान ऑफ कलात से पूछा गया कि बलूचिस्तान में जो भी हो रहा है उसका दोष भारत को दिया जाता है. गौरतलब है कि गाहे-बगाहे ये आरोप भी लगाया जाता है बलूचिस्तान की घटनाओं के लिए भारत ज़िम्मेदार है. लेकिन दाऊद ने भारत की मदद से इनकार किया. लेकिन कहा कि भविष्य में उन्हें किसी की भी मदद लेने से गुरेज नहीं है. उन्होंने कहा, 

हमारे और भारत के बीच वर्दीधारी आतंकवादी बैठे हैं. इसके लिए वे भारत को कैसे दोषी ठहरा सकते हैं? मैंने हमेशा कहा है कि अगर हमें किसी से भी मदद मिलती है फिर चाहे वह भारत हो, इस्रायल हो या कोई और. हम हमेशा उनसे मदद को लेंगे. 

उन्होंने आगे कहा, “एक-दो बार को छोड़कर मैंने भारत की मदद को नहीं देखा है. संयुक्त राष्ट्र में भले ही भारत के राजदूत ने हमारे बारे में एक या दो बार बात की है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने भाषण में हमारा ज़िक्र किया है. लेकिन इसके अलावा ऐसा और कुछ नहीं है जिसका पाकिस्तान दावा कर रहा है.”

भारत-पाकिस्तान के तनाव का भविष्य

भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के भविष्य पर उन्होंने कहा कि भारत के लोग अपने देश के साथ खड़े हैं. यूरोपियन यूनियन, अमेरिका, जापान समेत पूरी दुनिया इस वक्त भारत के साथ खड़ी है. रही बात पाकिस्तान की तो उनके पास लड़ने के लिए हथियारों का स्टॉक तक नहीं है.

पीएम मोदी से की मदद की अपील

खान ऑफ कलात ने प्रधानमंत्री मोदी से भी उनकी मदद करने की अपील की. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी को बताना चाहता हूं कि हमें मदद की जरूरत है. इन आतंकवादियों से छुटकारा पाने में हमारी मदद करें. अकेले आपके लिए भी इनसे छुटकारा पाना मुश्किल होगा. खुलकर आएं और हमारी मदद करें. हमारा हौसला बढ़ाएं. पूरी दुनिया इन आतंकवादियों से तंग आ चुकी है.”

बताया किसका शिकार करेंगे

इंटरव्यू के दौरान आसिम मुनीर पर उन्होंने कहा कि वे इस्रायली से भी ज़्यादा बुरी तरह से उनका शिकार करेंगे. वे उन्हें दुनिया में कहीं भी नहीं रहने देंगे. वे जितना भी दमन करेंगे बलूच उनता ही उनके खिलाफ लड़ेंगे और अपने देश को वापस लेकर रहेंगे. इसके लिए वे अपने लोगों और सहयोगियों से मदद भी लेंगे.

वीडियो: विदेश सचिव ने दिखाई फोटो, दुनिया के सामने पाकिस्तान की पोल खोल दी

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement