मध्य प्रदेश के इंदौर में एक अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता और नगर निगम कर्मचारियों के बीच झड़प हो गई (Bajrang Dal activists clash with Indore MC officials). जमकर हाथापाई हुई. लाठी और डंडे निकल आए. इस दौरान निगम के तीन कर्मचारी घायल हो गए. विवाद के दौरान आसपास खड़े करीब पांच वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
अवैध गोशाला हटवाने पहुंचा नगर निगम, बजरंग दल वाले आ गए, जमकर हाथापाई, 3 कर्मचारी घायल
Indore News: अभियान अतिक्रमण हटाने और आवारा पशुओं को नगर निगम के वाहनों में ले जाने के लिए चलाया गया था. नगर निगम की टीम के साथ सुरक्षा के लिए 10 सदस्यीय पुलिस बल भी मौजूद था. लेकिन फिर भी जमकर हाथापाई हो गई. कर्मचारी घायल हो गए.
.webp?width=360)
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इंदौर के सत्यदेव नगर और दत्त नगर में सुबह करीब साढ़े 6 बजे नगर निगम के वाहनों में तोड़फोड़ की. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर नगर निगम की डिप्टी कमिश्नर लता अग्रवाल ने बताया कि अभियान अतिक्रमण हटाने और आवारा पशुओं को नगर निगम के वाहनों में ले जाने के लिए चलाया गया था. नगर निगम की टीम के साथ सुरक्षा के लिए 10 सदस्यीय पुलिस बल भी मौजूद था. उन्होंने कहा,
"कमिश्नर के आदेश के आधार पर हमने सुबह जांच शुरू की थी. कुछ गोशालाएं ऐसी हैं जो बिना अनुमति के बनाई गई थीं. गोशालाओं को इसलिए हटाया गया क्योंकि उनके खिलाफ शिकायतें मिली थीं."
अधिकारी के अनुसार बजरंग दल के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिसके बाद नगरपालिका कर्मचारियों ने संगठन के सदस्यों को स्थिति के बारे में समझाने की कोशिश की. लेकिन दोनों पक्षों के बीच बातचीत हाथापाई में बदल गई. अधिकारी ने बताया कि आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 191(3) (घातक हथियारों से लैस होकर दंगा करना), 110 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 132 (सरकारी कर्मचारी को उसके कर्तव्य के निर्वाहन से रोकने के लिए हमला करना) और कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करने, उन्हें लाठियों से पीटने, सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पशु क्रूरता के आरोप लगाएवीएचपी के पप्पू गोचले ने नगर निगम के कर्मचारियों पर पशु क्रूरता का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मवेशियों को वाहनों पर लादने के लिए बल का प्रयोग किया गया. उन्होंने दावा किया कि अधिकतम 7 पशुओं को ले जाने वाले वाहन में 15-20 पशुओं को लादा गया था. बजरंग दल का बचाव करते हुए गोचले ने कहा,
"जब उन लोगों ने दुर्व्यवहार किया, तो हमने भी वैसा ही जवाब दिया."
मामले को लेकर कमिश्नर अग्रवाल ने कहा,
“इंदौर गौशाला बहुत अच्छी स्थिति में है और हमने गायों को वहां रखा है.”
उधर एमजी रोड थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया ने बताया कि 13 पशुओं को पुलिस सुरक्षा में तीन वाहनों में भरकर हातोद गौशाला भेजा गया. नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने बाद में शेल्बी अस्पताल में घायल कर्मचारियों से मुलाकात की और उन्हें सहायता का आश्वासन दिया.
वीडियो: Indore: बजरंग दल वालों ने Municipal Corporation के अफसर से हाथापाई की